Murder on Suspicion of Infidelity : चरित्र पर शंका करती थी इसलिए पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट!

हत्या के बाद पत्नी को खुद लेकर पंहुचा था मेडिकल कॉलेज, संदेह होने पर मेडिकल कॉलेज चौकी से बिलपांक पुलिस को दी गई सूचना!

259

Murder on Suspicion of Infidelity : चरित्र पर शंका करती थी इसलिए पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट!

Ratlam : जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के गांव झर संदला निवासी किसान राकेश 23 पिता कैलाश चौधरी अपनी पत्नी बुलबुल 21 को 14 दिसम्बर को दोपहर में मेडिकल कॉलेज लेकर पंहुचा था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी से शाम को बिलपांक थाना पुलिस के पास सूचना पहुंची तो पुलिस ने मामला जांच में लिया। मृतक का 15 दिसम्बर को पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने पति का मोबाइल जप्त कर चेक किया तो उसमें दुसरी शादी करने, पीएम आदि से जुड़ी जानकारी गूगल पर सर्च करने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने आरोपी राकेश को हिरासत में लिया और 16 दिसम्बर दोपहर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह गला दबने से सामने आने पर आरोपी को गुगल सर्चिंग की जानकारी देकर पुछताछ की गई तो आरोपी टुट गया।

IMG 20241218 WA0011

उसने पत्नी की हत्या करना कबूला और बताया कि बुलबुल उसे पार्टी में नहीं जाने देती थी और हमेशा मेरे चरित्र पर संदेह करती थी और इसी बात को लेकर विवाद हमेशा बना रहता था। 14 दिसम्बर को मैं घर आया और और दोपहर 1-30 बजे मैं पार्टी में जाने लगा तो उसने चरित्र पर संदेह जताया और पार्टी में जाने के लिए विवाद शुरू कर दिया, इस पर मैंने उसे मारा था। इस दौरान उसने मेरे गले पर नाखून लगा दिए थे गुस्से में आकर मैंने उसका गला दबा दिया था।

उसके बाद मैं बुलबुल को लेकर मेडिकल कॉलेज पंहुचा और डॉक्टर को बताया कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और यहां लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर को शंका होने पर संबंधित ग्राम बिलपांक पुलिस को सूचना दी गई थी और हत्या का मामला सामने आया।

राकेश की शादी इंदौर जिले के मेढकवास निवासी बुलबुल से सन 2019 में जलोदिया पार स्थित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। इनका 2 साल का बेटा चित्रांश हैं। पत्नी की हत्या के बाद राकेश चौधरी के परिजनों ने पुछा तो उसने कहा था कि बुलबुल के गले में दर्द हो रहा था इसलिए उसने खुद ही गला दबा लिया और मर गई। पत्नी के पीहर वाले आए तो तबीयत खराब होने से मौत होना बताया। पुलिस ने जब बुलबुल के परिजनों के बयान लिए तो उन्होंने भी बुलबुल की हत्या की आशंका जताई थी।