Murder Or Suicide: गरबा देखने गए युवक-युवती के शव नदी किनारे मिले, मर्डर या सुसाइड मिस्ट्री में उलझी कहानी

1012

Murder Or Suicide: गरबा देखने गए युवक-युवती के शव नदी किनारे मिले, मर्डर या सुसाइड मिस्ट्री में उलझी कहानी

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाने के खेड़ा गांव में नदी किनारे शुक्रवार सुबह झाड़ियों में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

दोनों शव की पहचान हो चुकी है। दोनों नाबालिग हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गरबा देखने गए थे, वहीं से लापता थे।

युवक की बाइक गरबा पंडाल के पास से मिली है। दोनों के शव मिलने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और अब अलग-अलग एंगल से मामले की पड़ताल में जुट गई है।

घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से फांसी का फंदा भी बरामद हुआ है, जिससे घटना के आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की संभावना सामने आई है, लेकिन पुलिस पारिवारिक रंजिश, सामाजिक दबाव या किसी प्रकार की साजिश के भी एंगल से तहकीकात कर रही है। समस्त साक्ष्य फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिए गए हैं, ताकि वैज्ञानिक विश्लेषण के जरिए सच सामने आ सके।

एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति साबनानी सहित पुलिस

अधिकारी मौके पर पहुंचे और हर दृष्टिकोण से छानबीन की। दोनों मृतकों के मोबाईल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया गतिविधियाँ और पिछले दिनों की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों से भी गहराई से पूछताछ शुरू कर दी है जिससे दोनों के संबंध, पारिवारिक स्थिति व अन्य संदिग्ध परिस्थितियों की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा हर बिंदु पर गंभीरता से जाँच की जा रही है, ताकि सच्चाई जल्द सामने आ सके।

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, ग्रामीणों की नजरें अब पुलिस व फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी हैं।