

Murder : रोहित के हत्यारे की जानकारी देने वाले को पुलिस देगी 10 हजार रुपए का इनाम!
Jaora : जिले के ग्राम पिपलौदी निवासी 14 वर्षीय कृष्णवल्लभ उर्फ रोहित सरगरा का शव 14 अप्रैल की शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास खंडहर में मिला था। जिसकी हत्या को 8 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्तारी से दूर हैं। इससे सरगरा समाज में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी पंहुच से दूर हैं। शीध्र गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन करेंगे।
बता दें कि सोमवार को समाजजन रतलाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और ज्ञापन देकर सीबीआई से जांच करवाने तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
मामले को लेकर आक्रोशित समाजजन सोमवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए काफी समय तक इंतजार किया था लेकिन टीएल बैठक और वीसी के चलते कलेक्टर राजेश बाथम व्यस्त थे। इस वजह से वह बाहर नहीं आ सके थे। इससे नाराज होकर समाजजन धरने पर बैठ गए थे l इसके बाद डिप्टी कलेक्टर राधा महंत बाहर आई थी फिर भी समाजजन नहीं माने फिर डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना आए उन्होंने और उन्होंने सभी समाजजनों को समझाइश दी कि कलेक्टर साहब वीसी में व्यस्त हैं। आपकी मांगों को कलेक्टर साहब तक पंहुचा देंगे। जावरा एसडीएम से भी बात हुई है जो उचित होगा वह सहायता दिलाई जाएगी।
इसी बीच जावरा सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया व थाना प्रभारी स्वराज डाबी भी रतलाम पंहुच गए थे। उन्होंने कहा कि टीम हत्या के आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब समाजजन माने और एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन करेंगे।
धरना प्रदर्शन में पीड़ित परिवार से उनके रिश्तेदार ललित सरगरा, जितेन्द्र सरगरा, अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढियार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश मारु के नेतृत्व में अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष बबलू मालवीय, युवा ईकाई जिलाध्यक्ष जीतू मालवीय, जिला प्रभारी महेश पंवार, सचिव गोवर्धनलाल परमार, महेश मालवीय, रतलाम से यूवा समाजसेवी चमन मारु, संजय काग आदि ने ज्ञापन में बालक के अपहरण, हत्या और शोषण संबंधित धाराएं बढ़ाने की मांग की!