Murder Then Suicide : परिवार के 8 लोगों की हत्या के बाद खुद ने भी आत्महत्या की!

युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा!

475

Murder Then Suicide : परिवार के 8 लोगों की हत्या के बाद खुद ने भी आत्महत्या की!

 

Chindwara : आदिवासी बहुल वाले इलाके माहुलझिर के ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक परिवार के बेटे दिनेश उर्फ भूरा सरयाम ने ही हत्या कर दी। इस बेटे ने सभी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या की। इसके बाद हत्यारे ने फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस युवक की सात दिन पहले ही शादी हुई थी।

इन हत्याओ और फिर आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला। मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के इस युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता, पिता, पत्नी, भतीजा-भतीजी और भाई सहित अपने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया।

यह घटना रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है। माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए।

युवक मानसिक रूप से बीमार
जिले के आदिवासी परिवार के 26 वर्षीय दिनेश सरयाम मानसिक रूप से बीमार था। दिनेश की शादी एक हफ्ते पहले ही हुई थी। रात 3 बजे किसी बात को लेकर दिनेश ने अपने परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अपने माता-पिता, भाई, भाभी, बहन, भतीजा, भतीजी, पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दिनेश ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है।
माहुलझिर पुलिस थाना क्षेत्र के इस मामले मौके पर पंहुच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। एएसपी अवधेश सिंह ने बताया की हत्या की वजह का पता नही चल पाया है। युवक मानसिक रूप से बीमार था।