Murlidhar Rao : ‘पत्रकारों से रिश्ता शादी जैसा, चाहिए भी और नहीं भी!’

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का फिर एक चर्चित बयान   

977

Indore : प्रदेश के भाजपा प्रभारी पी मुरलीधर राव हमेशा ही अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने सांवेर के तराना में बूथ विस्तार कार्यक्रम में पत्रकारों से अपने रिश्ते को शादी के लड्डू जैसा बताया।

उन्होंने कहा कि हमें पत्रकार चाहिए भी और नहीं भी चाहिए। उनके बिना जीवन नहीं चलता। उनके बिना छुट्टी भी नहीं ले सकते। लेकिन, मैं बोलता हूँ, वो नहीं छापते और जो नहीं बोलता हूँ, वो छाप देते हैं।

वे इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के तराना में बूथ विस्तार सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राव इससे पहले भी विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ चुके हैं।

इस बूथ विस्तारक सम्मेलन में राव ने ये भी कहा कि बूथ में जितनी जाति है, वो सब कमेटी में होना चाहिए। कोई जाति हमारी पार्टी में नहीं छूटना चाहिए।

 

इस गांव के किसी भी बूथ में जितनी भी जाति के लोग हैं, वो सभी कमेटी में होना चाहिए। इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा की बूथ समिति योग्यता के आधार पर नहीं जाति के आधार पर बनेगी। भाजपा कहती क्या है और करती क्या है।

ये पहली बार नहीं, जब मुरलीधर राव की जुबान फिसली हो! वे हमेशा कोई न कोई ऐसी बात जरूर बोलते हैं, जो सुर्खी बनती है।

9 नवंबर 2021 को उन्होंने भोपाल में कहा था कि ब्राह्मण और बनिया समाज के लोग मेरी जेब में रहते हैं। एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी जेब में बनिया रहता है। इससे पहले भी राव ने पार्टी से नाखुश विधायक-सांसदों को सख्त लहजे में नसीहत दी थी।

लगातार 4 बार, 5 बार से सांसद, विधायक बनना, लगातार प्रतिनिधित्व करना, यह जनता का दिया हुआ वरदान होता है। इसके बाद रोने के लिए कुछ नहीं होना चाहिए। ऐसे नेता अगर कहे कि उन्हें मौका नहीं मिला तो उनसे बड़ा नालायक कोई नहीं, उन्हें मौका मिलना भी नहीं चाहिए।