
नव श्रंगारित प्रीतमलाल सभागार का किराया कम करने की मांग को लेकर संगीत आयोजकों ने इंदौर कमिश्नर को दिया ज्ञापन
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
इंदौर: कई महीनों के बाद बनकर तैयार नव श्रंगारित प्रीतमलाल सभागार को लेकर इंदौर जिले के संगीत आयोजकों में गहरी नाराजगी है कि उसका किराया, अग्रिम राशि, विद्युत् खर्च आदि को तीन गुना बढ़ा दिया गया जो की अनुचित है। इसी मामले को लेकर राग इंदौरियंस के श्री तन्मय पांडेय ‘हनी’ के नेतृत्व में कई संगीत आयोजकों के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर कमिश्नर श्री सुदाम खोड़े से आज भेंट कर सभागार का किराया कम करने की मांग की।
बाद में सभी ने एकजुट होकर ‘साथी हाथ बढ़ाना साथी रे…. ‘ गीत गाकर अपनी मांग की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री तन्मय पांडेय, प्रशांत राय चौधरी, प्रमोद दीक्षित, जवाहर मंगवानी, मनजीत खालसा, गुरदीपसिंह ‘दीप’, दिनेश सोलंकी, शेखर परिहार, महेश पलोड, राजेश गोधा, विजय सोनवाल, प्रमोद पारे, राजेंद्र नामदेव, राजेश दुबे, इंद्रजीत सिंह, अर्चना जायसवाल, अनीता पटेल, लीना श्रीवास, कमल चौहान, यशवंत खंडागले, मनोज यादव, आशीष जायसवाल, शिवम परिहार, ओ पी भारती, लाभांश जायसवाल सम्मिलित हुए।





