संगीतमय शिव महापुराण, पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का होगा आयोजन

6 जनवरी से श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज करेगा आयोजन

685

संगीतमय शिव महापुराण, पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का होगा आयोजन

रतलाम।

श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज सप्त दिवसीय विशाल संगीतमय शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आयोजन करने जा रहा हैं।

मामले की जानकारी देते हुए पंडित धीरज व्यास ने बताया कि 6 जनवरी से 12 जनवरी तक
शिव महापुराण की कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित सूर्य प्रकाश जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा।

इस अवसर पर कथा का समय दोपहर 12 से 4:30 तक रहेगा। प्रतिदिन जजमान द्वारा पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक व पूजन सायं 4:15 से 5:15 तक किया जाएगा।संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन स्थल समाज के महर्षि श्रृंग मंदिर,श्र्ंगी नगर कस्तूरबा नगर में किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 01 04 at 5.17.57 PM 1

इसी तारतम्य में 6 जनवरी की सुबह 9:15 बजे से अखिलेश्वर महादेव मंदिर मोहन नगर से कलश यात्रा आरंभ होगी जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण हुए महर्षि श्रृंगी मंदिर मे पहुंचेगी।

आयोजन के अंतर्गत ही प्रतिदिन सायं 8 से रात्रि 11 बजे तक तक भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 12 जनवरी को पूर्णाहुति के दिन दोपहर 2 बजे से सिखवाल ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय महासभा पुष्कर की बैठक एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

पंडित धीरज व्यास ने बताया कि श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज समस्त सामाजिक धर्मावलंबियों व समाजजनों से आग्रह करता हैं कि अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर कथा व पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पूजन का लाभ लेवें।