संगीतमय श्रीमद्भागवत भागवत कथा का शुभारंभ कल से होगा

445

संगीतमय श्रीमद्भागवत भागवत कथा का शुभारंभ कल से होगा

रतलाम : श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास,श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में श्रावण अधिक मास के अवसर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत गीता कथा का शुभारंभ कल से प्रारम्भ होगा।कथा का वाचन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री योगेश्वर जी शास्त्री संस्थापक श्री साकेत धाम आश्रम के मुखारविंद से होगा।

आयोजन 1 से 7 अगस्त तक दोपहर 12 से 5 तक समाज के श्री शेषनारायण मंदिर भरावा की कुई पर होगा।

संदर्भ में जानकारी देते हुए न्यास के सचिव रमेश सोनी ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह के जजमान श्री प्रदीप सोनी (सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक भोपाल) धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा देवी रहेंगे। आयोजित इस धार्मिक आयोजन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील न्यास के पदाधिकारियों द्वारा की गई।