Muskan Abhiyan : दृश्य वैलफेयर सोसाइटी ने 51 हजार फ्रुट ज्यूस पैकेट बांटे

745

Muskan Abhiyan : दृश्य वैलफेयर सोसाइटी ने 51 हजार फ्रुट ज्यूस पैकेट बांटे

Ratlam : शहर में संस्था दृश्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुस्कान अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के अंतर्गत सप्ताहक अभियान को गति देते हुए शहर के बच्चों को 51 हजार रियल फ्रूट ज्यूस के पैकेटों का वितरण शहर के गली मोहल्लों और बस्तियों में किया गया।

इस अभियान में नवोदित बैरागी, अतुल उपाध्याय, जयराज सिंह झाला, शिवम सोनी, मयंक सोमानी, सुबोध बैरागी, तुषार भट्ट, हार्दिक परिहार, अजय सरगैया, नितिन लववंशी, अंजु सूर्यवंशी, माही शर्मा, लक्षिता उपाध्याय आदि ने सहयोग किया।

देखिए वीडियो-