
RSS के शताब्दी वर्ष पर निकले पथ-संचलन का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत!
Ratlam : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने को लेकर रविवार को संघ द्वारा शहर में अद्वितीय पथ-संचलन का आयोजन किया गया जिसका शहर के हर चौराहे पर स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में सैलाना बस स्टेंड पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा मंच के माध्यम से निकलने वाले पथ-संचलन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभाग संयोजक शाहिद कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक हमीद मंसूरी के नेतृत्व में सैलाना बस स्टैंड पर मंच के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ-संचलन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कुरैशी ने बताया कि यह केवल एक संगठन का शताब्दी उत्सव नहीं हैं बल्कि यह राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों की उस परंपरा का उत्सव हैं जिसने करोड़ों भारतीयों के जीवन में उत्साह उमंग और जोश भर दिया हैं।
उन्होंने कहा कि 1925 में डॉ. हेडगेवार जी द्वारा बोया गया यह छोटा सा बीज आज वटवृक्ष बन चुका है। समाज सेवा, शिक्षा, राष्ट्र निर्माण, आपदा प्रबंधन, और सांस्कृतिक चेतना हर क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। बाढ़, भूकंप, महामारी या फिर कोई भी संकट क्यों न हो, स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ भाव से सेवा दी हैं। यही वजह हैं कि आज आरएसएस सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि भारत की आत्मा से जुड़ी एक भावना बन चुका हैं। कुरैशी ने कहा कि एक भारतीय मुस्लिम होने के नाते, मैं इस अवसर पर आरएसएस को दिल से बधाई देता हुं। यह शताब्दी वर्ष देश में सद्भाव, भाईचारा, एकता और प्रगति का संदेश लेकर आए।
शाहिद कुरैशी उज्जैन संभाग संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हमीद मंसूरी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हमीद खान, जिला सह-संयोजक, फिरोज खान जिला संगठन संयोजक, जिला प्रचार सह संयोजक बब्बन मंसूरी, मिर्ज़ा ग़ालिब, एहसान रहमानी, मोईन रहमानी, सलीम रहमानी, शकील कुरैशी,मुतूर्जा कुरैशी, इमरान खान, गोपाल नरी, पवन शर्मा, वसीम खान राजेंद्र कुमार सोलंकी, जयप्रकाश, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे!





