तीन तलाक कानून से खुश मुस्लिम महिलाओं ने ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे लगाए, कट्टरपंथी हुए खफा

702

Bhopal: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भोपाल पधारे प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिम महिलाओं ने जमकर स्वागत किया. मुस्लिम महिलाओं ने ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे लगाए।

WhatsApp Image 2021 11 16 at 9.12.24 AM

भोपाल में वैसे तो हर कार्यकम ने चार चांद लगाए, लेकिन एक मौके ने इसे और भी खास बना दिया. और वो मौका था मुस्लिम महिलाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में नारे लगाना. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाओं ने यहां ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे लगाए. इन महिलाओं ने देश के मुखिया को ट्रिपल तलाक पर कानून बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

महिलाएं सुबह से होशंगाबाद रोड पर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही थीं और उनके आते ही धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला होशंगाबाद रोड से निकला तो लोग दीवाने हो गए.

WhatsApp Image 2021 11 16 at 9.12.23 AM

इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों का भीड़ थी. हर शख्स कोशिश कर रहा था उसे प्रधानमंत्री की एक झलक मिल जाए. हालांकि, प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे, लेकिन कार के ग्लास से ही उन्हें देखने लोग बेताब हो गए. लोगों ने तुरंत कैमरे निकालकर उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए काफिला बेहद धीमी गति में चलवाया. इसके बाद वे देश के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति पहुंचे और स्टेशन का लोकार्पण किया.