Mustache Victory : राणा की मूंछे जीती, सस्पेंशन से बहाली!

688

Bhopal : खास अंदाज में मूछें रखने के कारण सस्पेंड किए गए MP Police के कॉन्स्टेबल राकेश राणा को बहाल कर दिया गया। मूछें नहीं कटवाने को लेकर जिद पर अड़े राणा को सस्पेंड किया गया था। लेकिन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस और मूंछ रखने की आजादी के बाद राकेश राणा की बहाली कर दी गई।

उनको सस्पेंड करने की बात सामने आते ही मामला गरमा गया था। लोगों ने सवाल किए थे कि मूंछ रखने की आजादी पर अंकुश क्यों लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा है। कांस्टेबल राणा को मौखिक तौर पर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।

मध्यप्रदेश पुलिस के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने इस बारे में जो आदेश जारी किया था, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद लगातार लोग सवाल करने लगे। राणा को उनकी मूछें कटवाने और बाल ठीक से कटवाने के निर्देश दिए गए। लेकिन, उन्होंने राजपूत होने का हवाला दिया और मूछें कटवाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 7 जनवरी को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।

एडीजी अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के मौखिक आदेश दिए और राणा नौकरी पर लौट भी आए हैं। अब वें एमटी पुल में रिजर्व ड्राइवर (Reserve Driver) के तौर पर काम करेंगे। लेकिन, इस मामले ने सोशल मीडिया की ताकत को एक बार फिर साबित कर दिया।