Mutilated Body Found : कटी नग्न लाश मिली, सिर और दोनों हाथ नहीं!

लाश की शिनाख्त नहीं हुई, पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा

397
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : सांवेर के एक खेत से एक युवक की सिर और दोनों हाथ कटी लाश मिली। नग्न अवस्था में मिली लाश के दोनों हाथ व सिर नहीं होने से लाश की पहचान नहीं हो सकी। यह गांव तराना इलाके में आता है। पुलिस रंजिश प्रेम प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

रविवार को इंदौर के सटे सांवेर के ग्राम तराना गांव में एक खेत में हाथ और सिर कटी हुई नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जब खेत मालिक अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि एक खेत में नग्न अवस्था में एक लाश पड़ी है, जिसके सिर और हाथ नहीं है। खेत मालिक ने उसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल सांवेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे के अनुसार दिनेश पटेल के खेत में शव मिला है, जिसका सिर और हाथ दोनों काट दिए गए हैं, केवल धड़ खेत में पड़ा हुआ मिला। जिस पर कोई कपड़े भी नहीं थे। देखने से लगता है कि धारदार हथियार से सिर और हाथ काटे गए हैं। पुलिस ने सांवेर और आस-पास के इलाके में लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। एसपी का कहना है मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है।

पहले भी मिली थी ऐसी लाश
जिले में 2 माह से सिर कटी हुई लाश मिलने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले खजराना थाना क्षेत्र में भी सिर काटा हुआ शव मिला था, वह धड़ किन्नर जोया का निकला था। उसके शरीर के दो टुकड़े आरोपी ने कर दिए थे। अब सांवेर में इस तरह से लाश मिली, जिससे पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इंदौर शहर में पूर्व कई ऐसे मामले हैं जिसमें अब तक पुलिस मृतक की शिनाख्त तक नहीं कर पाई। खासकर खजराना थाना क्षेत्र में एक महिला की सूटकेस में जली हुई लाश मिली थी जिस पर से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है।