My Bike Yojna : डबल सीट की साइकिल से निगम कराएगा ZOO की सैर! 

साइकिल कुछ घंटों के लिए दी जाएगी, किराया आगामी बैठक में तय होगा

560

My Bike Yojna : डबल सीट की साइकिल से निगम कराएगा ZOO की सैर! 

Indore : ‘माय बाइक योजना’ के जरिए एआईसीटीएसएल (Atal Indore City Transport Service Limited) प्रदूषण पर नियंत्रण और बेहतर स्वास्थ्य पर भी फोकस कर रहा है। योजना में सिंगल सीट साइकिल की मांग बढ़ने तथा चलन अधिक होने के बाद अब ड्वेल सीट (दो सीट) वाली साइकिल भी शुरू की जा रही है। अभी 10 साइकिलों से योजना का श्रीगणेश किया गया है।

दो सीट वाली साइकिल से दर्शक चिड़ियाघर में सैर सपाटा कर सकेंगे। यह साइकिल कुछ घंटों के लिए ही दी जाएगी। इसका किराया मेयर इन कौंसिल की आगामी बैठक में तय होगा। चिड़ियाघर 53 एकड़ में बसा हुआ है। दो सीट वाली साइकिल से दर्शक वन्य प्राणियों को निहारने के साथ साइकलिंग का भी लुत्फ ले सकेंगे।

‘माय बाइक योजना’ में 1200 साइकिल एक रुपए प्रति घंटे के मान से युवाओं, नौकरीपेशा वालों को उपलब्ध कराई जा रही है। ये साइकिल 100 प्रमुख स्टैंडों से मिल रही है। माय बाइक ऐप से इस साइकल का अभी युवा वर्ग उपयोग कर रहे हैं।

इसलिए शुरू की योजना
शहर में बड़ी संख्या एआईसीटीएसएल के अधीन बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) और उसके बाहर सिटी, आई और सेवा सूत्र बसें दौड़ रही है। अगले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित की जाएगी। इन बसों में रोजाना एक से डेढ़ लाख लोग सफर करते है। निर्धारित समय पर बसें स्टॉपेज पर पहुंचती है। वहां से यात्री को गंतव्य तक पैदल जाना पड़ता है। यात्री गंतव्य तक पैदल नहीं जाए और बसों का दबाव भी कम हो, इसलिए उक्त योजना शुरू की गई है।

साइकिल ट्रैक पर काम शीघ्र
निगम सड़क चौड़ीकरण, लेफ्ट व राइट टर्न दुरुस्त कर रहा है। पुल, फ्लाईओवर का काम भी प्रगति पर है। इसके बाद भी ट्रैफिक में सुधार की गुंजाइश बाकी है। कई मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है। भारवाहर व अन्य छोटे वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। इसे देखते हुए कई प्रमुख मार्गों पर साइकिल ट्रैक की योजना है।

इस योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा, जिससे माय बाइक वालों को आवाजाही में सुगमता रहेगी। एआईसीटीएसएल इंचार्ज संदीप त्रिवेदी ने बताया कि माय बाइक योजना में सिंगल सीट की साइकिलों की मांग बढ़ी है। इसे देखते हुए अब दो सीट वाली साइकिल चलाई जाएगी। यह साइकिल अभी प्रयोग के तौर पर चिड़ियाघर के लिए दर्शकों को दी जाएगी।