घर-मोहल्ले में पहुंच कर समस्याओं का निदान करना मेरा ध्येय, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव का शहर के वार्डों में पहुंच कर जन-समस्याओं का निदान कार्य जारी

715

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 30 दिसम्बर को उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्डों में पहुंच कर जन-समस्याओं का निदान शिविर आयोजित कर किया।

उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि समस्याओं का हल हालत में निराकरण किया जाये। जिन समस्याओं के निराकरण करने में कठिनाई आती हो तो उन्हें अवगत करायें, ताकि वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या का निदान कराया जा सके।

उन्होंने शिविर में उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर-मोहल्ले में पहुंच कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आपके विधायक आपके द्वार जन-संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रवासियों की अनेक समस्याओं का निदान करना जनप्रतिनिधि का मुख्य कर्त्तव्य है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों के आवास, पानी, बिजली आदि समस्याओं को निजात दिलाने के लिये उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित माता-बहनों से कहा कि रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। हाल ही में नागझिरी स्थित सोयाबीन प्लांट परिसर में रेडिमेड गारमेंट्स का कारखाना डल रहा है, उसमें प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। बच्चों को शिक्षित करना भी हम सबका दायित्व है।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि बनाने का भी आव्हान किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्ति उठायें। जिनको पेंशन नहीं मिल रही है, वे निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जमा करें, ताकि उन्हें पेंशन दिलवाई जा सके।

सरकार सबके हितों के लिये काम कर रही है। पथ विक्रेता आदि छोटे-छोटे रोजगार करने वाले हितग्राहियों को भी सरकार के द्वारा बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि कठिन काल का भी हमने विगत दिनों कोविड जैसी महामारी का सामना हम सबने मिलकर किया है। सब स्वस्थ रहें, इस हेतु सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज हो सके, इसलिये कार्ड बनाये जा रहे हैं। गंभीर पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड के आधार पर व्यक्ति को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उज्जैन के विकास के लिये नित-नये कार्य जुड़ रहे हैं। नये कामों की एक श्रृंखला जुड़ रही है। जनता की समस्याओं को सुनना, समझना एवं उनका निराकरण करना ही जनप्रतिनिधियों का मुख्य कर्त्तव्य है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 30 दिसम्बर को वार्ड-48, वार्ड-37, वार्ड-40 में जन संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जाना और उनका निराकरण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर सर्वश्री नारायणसिंह भाटी, संतोष यादव, जगदीश पांचाल, विजय चौधरी, आनन्द खिची, प्रभुलाल जाटवा, संतोष, जयप्रकाश जूनवाल, श्रीमती प्रमिला यादव, श्रीमती माया जाटवा आदि उपस्थित थे।