इंसानियत के राजदूत को मेरा सलाम पहुंचे…

131
प्रेरक प्रसंग –

इंसानियत के राजदूत को मेरा सलाम पहुंचे...

– डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी
यह पूरी कहानी तमिलनाडु की है, जो जनवरी 2026 की शुरुआत में वायरल हुई। एक Blinkit डिलीवरी एजेंट (जिसका नाम कई रिपोर्ट्स में विग्नेश बताया गया है) ने इंसानियत की एक शानदार मिसाल पेश की, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
देर रात एक युवती ने Blinkit ऐप से चूहे मारने की दवा के तीन पैकेट ऑर्डर किये थे। डिलीवरी बॉय को ऑर्डर मिला और वो सामान लेकर उस महिला के घर पहुंच गया। जैसे ही दरवाजा खुला, उसने देखा कि महिला बेहद घबराई हुई थी और लगातार रो रही थी। उसका चेहरा उदास और परेशान था।
ऑर्डर का समय बहुत अजीब था — आधी रात को चूहों को मारने की दवा का ऑर्डर!
ये बातें उसके दिमाग में खटक गईं।उसे तुरंत शक हुआ कि कहीं ये दवा चूहों के लिए नहीं, बल्कि खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए तो नहीं मंगवाई गई है।

डिलीवरी एजेंट ने सामान देने से मना कर दिया। उसने बहुत प्यार और संवेदनशीलता से महिला से बात की। उसने कहा :
“बहन, आप इतना क्यों रो रही हो? कोई बड़ी परेशानी है क्या?”
“जीवन बहुत कीमती है, कोई भी मुश्किल हमेशा नहीं रहती।”
“अगर आपने ये जहर खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए मंगवाया है, तो प्लीज ऐसा मत करो।”
“अगर सच में चूहे हैं, तो सुबह 7 बजे या दिन में ऑर्डर कर सकती थीं, रात में इतनी जल्दी क्यों?”
महिला ने पहले इनकार किया, कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन डिलीवरी बॉय ने उसकी आंखों में देखकर और उसकी आवाज सुनकर यकीन नहीं किया।
images 1 2
उसने काफी देर तक उसे समझाया, हिम्मत दी और कहा कि “सुसाइड कोई समाधान नहीं है”।
आखिरकार महिला मान गई।
डिलीवरी एजेंट ने ऑर्डर कैंसल करवा दिया और तीनों पैकेट जहर अपने साथ वापस ले आया।
वो नहीं चाहता था कि वो सामान उसके हाथ में रहकर कोई अनहोनी कर दे।
बाद में उसने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया (हैंडल @dilli_rider_), जिसमें वो भावुक होकर कहता है :
“आज मुझे लगता है कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है… मैंने एक जिंदगी बचाई।”
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद ( इसे करीब 11 लाख लोग देख चुके ) लोग उसे ‘रियल हीरो’, ‘गार्जियन एंजेल’ कहकर सैल्यूट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा :”अगर रोबोट होता तो बस डिलीवरी कर देता, लेकिन इंसान ने जान बचाई।”
“नॉट ऑल हीरोज वियर केप्स… कुछ तो बस इंसानियत पहनते हैं।”
“Blinkit को चाहिए ऐसे लोगों को सम्मान दे !”
कभी-कभी एक छोटी-सी संवेदना, सही वक्त पर पूछा गया एक सवाल या एक इंसानी फैसला किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है।
सलाम है उस डिलीवरी एजेंट को… और उम्मीद है कि वो महिला अब ठीक हो और अपनी जिंदगी को नई शुरुआत दे सके।
– डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी की वाल से