My image will be like your image: आपकी जैसी इमेज होगी वैसी मेरी इमेज होगी- CM शिवराज ने कलेक्टरों से कहा

575

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेस में कलेक्टरों से कहा कि आप मुख्यमंत्री के शासन के प्रतिनिधि हो। आपकी जैसी इमेज होगी वैसी मेरी इमेज होगी। आप प्रमाणिकता से मेहनत से, ईमानदारी से काम करोगे तो लोग कहेंगे सरकार अच्छी है, मुख्यमंत्री बढ़िया काम कर रहे है। आप नहीं करोगे तो मै कितना भी कह दूं ,कुछ नहीं होगा। इंपेक्ट वहीं से आता है।

उन्होंने कहा कि मन में प्रसन्नता और आनंद होता है जब हमारे कलेक्टर और कमिश्नर बहुत बेहतर काम करते है। परिणाम बहुत अच्छे आते है। हम अपने यश के लिए यह नहीं करते, लोगों के जीवन में आनंद आए, प्रसन्नता बढ़े, यही हमारा लक्ष्य है।

प्रदेश में सुशासन आए, जनता को परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर-कमिश्नर मिलकर काम करें

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के कलेक्टर और कमिश्नरों से कहा है कि प्रदेश में सुशासन कायम हो, प्रदेश की आमजनता को कोई परेशानी न हो इस पर सभी मिलजुल कर काम करे। जिन जिलों में कलेक्टरों ने नवाचार किए है, बेस्ट प्रेक्टिस की है उन्हें दूसरे जिलों में भी कलेक्टर अपनाएं। प्रदेश की जनता के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर और बेहतर ढंग से कैसे काम कर सकते है इस दिशा में फोकस करें।

मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नरी कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनकल्याण कारी योजनाओं पर कैसे बेहतर काम कर सकते है। इसके लिए सभी को जुट कर काम करना है। प्रशासनिक क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना चाहिए। काम की गुणवत्ता और सुधारी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा एक्ट का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। इसकोे लेकर किसी प्रकार का भ्रम हो तो उसे दूर किया जाए। प्रदेश में राशन की कालाबाजारी न हो, जनता को समय पर राशन मिले, उन्हें कोई परेशानी न हो। सामग्री उच्च गुणवत्ता की प्रदाय की जाय और

प्रदेश में 1213 पंचायतों में उचित मूल्य की दुकाने नहीं है। यहां दुकाने शुरु की जाए। अशोकनगर की सर्वाधिक 127 और सीहोर की 112, इंदौर की 99, राजगढ़ की 79, भिंड की 69, खरगौन की 68 पंचायतों में राशन की दुकानें नहीं है।