Mysterious Death of Twin Infants : दो जुड़वां बच्चों की रहस्यमयी मौत पर सवाल? कब्र से निकले शव खोलेंगे राज!

785

Mysterious Death of Twin Infants : दो जुड़वां बच्चों की रहस्यमयी मौत पर सवाल? कब्र से निकले शव खोलेंगे राज!

पुलिस ने कब्र से शव निकाल भेजे पोस्टमार्टम के लिए!

जानिए क्या कहते हैं एएसपी!

Ratlam : शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी में 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत के मामले ने कई अनसूलझे सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर पुलिस सक्रिय हुई और गुरुवार को शहर के शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफनाए गए बच्चों के शव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोदकर निकाले गए। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा।

WhatsApp Image 2024 11 21 at 16.37.29

माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम को 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर बच्चों के शव को शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस को शंका होने पर जांच के लिए शव को निकालने की प्रक्रिया की गई। इसके लिए एसडीएम को प्रतिवेदन दिया गया।

WhatsApp Image 2024 11 21 at 16.30.43 1

गुरुवार दोपहर को एएसपी राकेश खाखा एवं तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में शैरानीपुरा कब्रिस्तान से बच्चों के शव को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना मदीना कॉलोनी क्षेत्र में 20 नवंबर बुधवार दोपहर 3 बजे की हैं। बच्चों के पिता अमीर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके 4 माह के दो जुड़वा बच्चे हसन और फातीमा थे। बुधवार दिन में जब उनकी पत्नी बच्चों को लेकर धुप में पानी के ड्रम के पास खड़ी थी तभी एक बच्चा पानी के ड्रम में गिर गया था। पत्नी जब उसे निकालने गई तो दूसरा बच्चा भी टंकी में गिर गया था। यह देखकर पत्नी वहीं बेहोश होकर गिर गई थी। होश में आने के बाद पत्नी ने पति आमिर को पूरा घटनाक्रम बताया था। उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चों के शव को दफना दिया।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी!

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि पुलिस को किसी व्यक्ति ने बच्चों की मौत के संबंध में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। परिजनों ने बिना शव परीक्षण कराए दफना दिया था। आज तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मौजूदगी में शवों को निकालकर जांच के लिए भेजा गया है। श्री खाखा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध हैं। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत की वजह क्लियर होगी।