Naagin actress Madhura Naik:इजराइल- हमास की जंग में इस फेमस एक्ट्रेस ने खोया अपना परिवार

657

Naagin actress Madhura Naik:इजराइल- हमास की जंग में इस फेमस एक्ट्रेस ने खोया अपना परिवार

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मधुरा नायक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इजराइल और हमास के बीच हो रही जंग में उन्होंने अपने परिवार को खो दिया है। खुद उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

उन्होंने बताया है कि इजराइल और हमास युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इजरायल के सपोर्ट में उतरती हुई दिखाई दे रही हैं।

बहन -बहनोओई की कर दी गई हत्या

मधुरा नायक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह इमोशनल होते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस रहती है कि,’मैं मधुरा नायक भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं और 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा को खो दिया है। मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया है वह भी उनके दो बच्चों के सामने… जो दुख हर तकलीफ मेरी फैमिली इस समय झेल नहीं है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोरों को टारगेट किया गया कल मैं अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी ताकि दुनिया हमारा दर्द देखें…।’अभिनेत्री ने आगे कहा, “कृपया इस कठिनाई के समय में हमारे और इजराइल के लोगों के साथ खड़े रहें।

Madhura Naik on playing peacock in Naagin, Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon and more - YouTube

अब समय आ गया है कि लोग इन आतंकवादियों की वास्तविकता को देखें और देखें कि वे कितने निष्ठुर हो सकते हैं।” मधुरा ने कहा कि वह भारत में जन्मी यहूदी हैं। भारत में उनकी संख्या सिर्फ 3000 हैं। अपने चचेरे भाई की कहानी साझा करने के बाद, मधुरा ने यह भी बताया कि कैसे वह अपनी बहन के बारे में पोस्ट डालने के बाद उस पर आई नफरत की बाढ़ को देखकर हैरान थी।

मधुरा ने कहा, “हमने अपने परिवार में से एक बेटी और बेटे को खो दिया। मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने। जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “यहूदी होने के कारण उन्हें शर्मिंदा किया गया, अपमानित किया गया और निशाना बनाया गया। मैं हर किसी को बताना चाहूंगी कि फिलिस्तीन समर्थक अरब प्रचार, जो इजरायलियों को निर्दयी हत्यारों की तरह दिखाता है, सच नहीं है।”

Chandrayaan-3 के लैंडर और रोवर का नाम विक्रम और प्रज्ञान क्यों पड़ा? जानें क्या है नामकरण की नई व्याख्या !