नड्डा भोपाल में बूथ का दौरा करेंगे, बूथ त्रिदेव, पन्ना समिति, पन्ना प्रभारी के काम देखेंगे

241
MP News: मंत्रियों की परफारमेंस रिपोर्ट लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, कामकाज को लेकर संगठन की क्लास लगेगी

नड्डा भोपाल में बूथ का दौरा करेंगे, बूथ त्रिदेव, पन्ना समिति, पन्ना प्रभारी के काम देखेंगे

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 26 मार्च को भोपाल प्रवास के दौरान राजधानी के एक बूथ पर जाकर वहां संगठन द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के काम का निरीक्षण करेंगे। यहां वे आधे घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भी सुनेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एयरपोर्ट के समीप हुजूर विधानसभा क्षेत्र के किसी बूथ पर पहुंचने वाले हैं जिसका स्थान तय होने वाला है। इसके बाद वे नए प्रदेश कार्यालय भवन के भूमिपूजन के लिए पहुंचेंगे और इसके बाद बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पुराने कार्यालय भवन की एक लाख वर्गफीट भूमि पर में बनने वाले नए कार्यालय भवन के भूमिपूजन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के सभी प्रदेश नेताओं की मौजूदगी रहेगी। बताया गया कि आधुनिक तकनीक और सादगी का समन्वय वाले नए भवन में तीन संकुल होंगे। कार्यालयीन संकुल का नाम संकल्प होगा। पदाधिकारी निवास समर्पण और कर्मचारी आवास सहयोग नए भवन के अंग होंगे। नए भवन में 1005 की क्षमता वाला आॅडीटोरियम होगा तथा 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा तथा वर्षाजल के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। नड्डा भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

तीन साल पूरे होने पर सरकार और संगठन के होंगे कार्यक्रम
वर्तमान विधानसभा में शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार और बीजेपी संगठन की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को यूथ महापंचायत के बाद राज्य सरकार द्वारा 24 मार्च को प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन कर दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। उधर बीजेपी संगठन ने जो कार्यक्रम तय किय है उसके अनुसार 23 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 24 और 25 मार्च को लाडली बहना योजना का पंजीयन होगा। 26 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद हर बूथ पर लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत, सम्मान किया जाएगा। इसी दिन सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कार्यकर्ता धन्यवाद देंगे। 28 मार्च को युवा मोर्चा सभी मंडल में बाइक रैली कर सरकार के तीन साल पूरे हो जाने का जश्न मनाएगा। 31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन कर सरकार के कार्यों की चर्चा करेगा। 1 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती और 14 मार्च को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी हर बूथ पर कार्यक्रम होंगे।