Naib Tehsildar Suspended: 105 आदिवासी परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं, नायब तहसीलदार निलंबित

1809
Tehsildar Suspended

Naib Tehsildar Suspended: 105 आदिवासी परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं, नायब तहसीलदार निलंबित

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने नायब तहसीलदार श्रीमती पूजा मवई को सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि दतिया तहसील के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में 105 आदिवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यह तथ्य उनके प्रकाश में तब आया जब वह इस ग्राम का दौरा करने गए थे। कलेक्टर ने पाया कि इन आदिवासियों में अधिकतर के पास प्रदाय किए गए शासकीय पट्टे का कब्जा नहीं है। उनकी भूमि पर कृषि कार्य कोई अन्य व्यक्ति कर रहा है। बैंक द्वारा उनके किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं बनाए गए हैं। इन आदिवासियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

Screenshot 20240112 1037112

इन सब स्थितियों से यह स्पष्ट है कि नायब तहसीलदार श्रीमती पूजा मवई अपने शासकीय कार्य के प्रति लापरवाह, अनुशासनहीन और वरिष्ठ अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करती रही हैं। उनका यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है। इसके फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय भू अभिलेख कार्यालय दतिया रहेगा।