Naib Tehsildar to Patwari : शासन का कड़ा फैसला, नायब तहसीलदार को डिमोट कर पटवारी बना दिया!

1075

Naib Tehsildar to Patwari : शासन का कड़ा फैसला, नायब तहसीलदार को डिमोट कर पटवारी बना दिया!

जानिए, किस गड़बड़ी की वजह से उन्हें यह सजा मिली!

Agar Malwa : कलेक्टर ने आदेश जारी कर आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को पटवारी बना दिया। इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। अरुण चंद्रवंशी पर अपने पद के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे। कलेक्टर ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर की।

WhatsApp Image 2025 02 12 at 16.03.37

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पर आरोप लगा था कि ग्राम झोंटा, बीजानगरी में रहने के दौरान उन्होंने शासन के नियमों के खिलाफ काम करते हुए कई फर्जी आदेश जारी किए। बीजानगरी में अरुण चंद्रवंशी द्वारा एक-एक साल की अवधि के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें नायब तहसीदार के पद से डिमोट कर पटवारी बना दिया।

पटवारी बनकर उज्जैन में काम संभालेंगे

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आदेश भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है। उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे। इस आदेश के बाद आगर कलेक्टर ने अरुण चंद्रवंशी का उज्जैन ट्रांसफर कर दिया।