वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में काटे जा रहे कांग्रेसियों के नाम,फिर भी जीतेंगे 150 सीट, इटारसी में गरजे मानक अग्रवाल

2115

वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में काटे जा रहे कांग्रेसियों के नाम,फिर भी जीतेंगे 150 सीट, इटारसी में गरजे मानक अग्रवाल

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट 

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश भर में वोटर लिस्ट से कांग्रेसियों के नाम गायब कराने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस साजिश को नाकाम करना चाहिए। सभी कांग्रेसी बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना ,परिजनों,समर्थकों व मित्रों का नाम अवश्य देखें।

श्री अग्रवाल आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व नर्मदापुरम जिले के प्रभारी संजय कपूर द्वारा इटारसी में ली गई कांगेसजनों की बैठक में शरीक होने व यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में स्थित बूथ पर अपना और अपनी पत्नी का नाम देखने पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 5.18.35 PM

बूथ से बाहर आकर मीडिया से चर्चा में श्री अग्रवाल ने कहा कि वे अपना और अपनी पत्नी का नाम देखने यहां आये हैं। प्रदेश में वोटर लिस्ट से कांग्रेसियों का नाम गायब करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी को वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांचना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस 150 सीटें प्राप्त करेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। शिवराज सिंह चाहें जितनी कोशिश कर लें, जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। स्वयं के होशंगाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं, पार्टी जो आदेश करेगी उसे पूरा करेंगे। यदि पार्टी यहां से चुनाव लडने की जिम्मेदारी देगी तो वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे। न केवल लड़ेंगे, बल्कि जीतने के लिए ही चुनाव लड़ेंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मानक अग्रवाल-

श्री अग्रवाल के चुनावी मैदान में आ जाने से उनके समर्थकों में अचानक उत्साह का वातावरण बन गया। वहीं यह जनचर्चा भी रही कि यदि किसी कारण से,किसी पार्टी गाइड लाइन के चलते श्री अग्रवाल की जगह यदि पार्टी ने किसी युवा पर दांव लगाने का निर्णय लिया तो वे पूरी ताकत से अपने करीबी शिवाकांत गुड्डन पांडे को भी अपना समर्थन दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवाकांत गुड्डन पांडेय, नंदू वर्मा, मुकेश गांधी, ओम सेन, आजाद सिंह ठाकुर , राहुल वर्मा, रामशंकर सोनकर, राहुल वर्मा, कन्हैया गोस्वामी, राजेन्द्र गोस्वामी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, प्रतीक मालवीय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।