Names of Defaulters on Poster : जिनके बिजली बिल बाकी, उनके नामों के पोस्टर लगाएगी यह बिजली कंपनी!

जानिए, यह फैसला किस बिजली कंपनी ने लिया!

113

Names of Defaulters on Poster : जिनके बिजली बिल बाकी, उनके नामों के पोस्टर लगाएगी यह बिजली कंपनी!

Indore : यदि किसी का बिजली का बिल लंबे समय से बाकी है, तो उसका नाम पोस्टर पर दिखाई दे तो आश्चर्य नहीं है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी अब बिल के बकायेदारों के नाम सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में निर्णय ले लिया गया हैं।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने हाल ही में एक बैठक की, जिसमें कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने कहा कि लंबे समय से राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के नाम की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उनके नाम सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर पर भी लिखे जाएंगे।

निर्णय में इस बात का उल्लेख किया गया कि ज्यादा राशि के बिल के बकायेदारों के नाम का पोस्टरों पर विशेष उल्लेख रहेगा। बकायेदारों के नाम की सूची जोन और शहर के प्रमुख ऐसे स्थान पर चस्पा की जाएगी, जहां बकायेदारों को लोग अच्छी तरह जानते हैं। इसके पीछे विद्युत वितरण कंपनी का उद्देश्य बकायादार अपनी राशि को शीघ्र जमा कर कंपनी के नुकसान को कम करें।

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में स्मार्ट मीटर का आंकड़ा 5 लाख होने वाला है। ऐसी स्थिति में स्मार्ट मीटर लगाने की संख्या में और भी बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए गए। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी बिजली बिल न चुकाने वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक की थी। इस सूची में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायेदारों का नाम शामिल किए गए थे।