बामनिया में 12 कोचों की मेमू और जम्मूतवी का स्टॉपेज आरंभ होने वाली ट्रेनों को सांसद गुमानसिंह ने ने दिखाई हरी झंडी
राजेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam : दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू में गत लगभग एक वर्ष पूर्व ट्रेन में से कम किए गए 4 कोच यात्रियों की परेशानी और मांग को देखते हुए।पूर्ववत 12 कोच वाली मेमू ट्रेन के बामनिया रेल स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया।साथ ही बामनिया रेल स्टेशन पर जम्मूतवी ट्रेन का स्टॉपेज भी आज से आरंभ हुआ।दोनों ट्रेनों के बामनिया पहुंचने के पूर्व सासंद गुमान सिंह डामोर,पूर्व राज्यमंत्री सुश्री निर्मला भूरिया बामनिया पहुंचे।जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामकन्या मखौड,उपसरपंच ब्रजभूषण सिंह परिहार, भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों एवम आम जनता द्वारा ढोल ढ़माको के साथ स्वागत किया।
स्वागत जुलूस बामनिया रेलवे स्टेशन पहुंचा।जहां सांसद गुमान सिंह डामोर ने दोनों रेलगाड़ियो को हरी झंडी दिखाई।स्टॉपेज के पहले दिन बामनिया पहुंची जम्मूतवी ट्रेन में अहमदाबाद से बामनिया का सफर बामनिया के युवा मानवेन्द्र सिंह,लोकेन्द्र सिंह राठौर ने किया।जिनका बामनिया पंहुचने पर परिजनों एवम इष्टमित्रों ने स्वागत किया।जम्मूतवी के लिए बामनिया रेलवे स्टेशन पर पहला टिकिट रतलाम के लिए सरपंच रामकन्या मखोड़ ने लिया।जम्मूतवी ट्रेन के स्टॉपेज आरंभ होने पर लोगों ने हर्ष के साथ ट्रेन चालक का साफा बांधकर एवम पुष्पमालाओं से स्वागत किया।