Narcotic Substance : 100 ग्राम एमडी ड्रग्स स्मगलिंग करते कार सहित 2 स्मगलर पकड़ाए!

713

Narcotic Substance : 100 ग्राम एमडी ड्रग्स स्मगलिंग करते कार सहित 2 स्मगलर पकड़ाए!

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रिंगनोद के बोरवनी फंटा यात्री प्रतीक्षालय के पास असवाती पर नाकाबंदी के दौरान 2 स्मगलरों को पकड़ा। आरोपी नरेन्द्र सिंह (25) पिता बालुसिंह परिहार निवासी रामपुरा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान व भरतसिंह (21) पिता कृपालसिंह सोलंकी निवासी तिसाई थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे से 100 ग्राम MDMA ड्रग जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना में उपयोग की गई कार भी जप्त की गई।

दोनों स्मगलरों को पकड़ने में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार, उप-निरीक्षक राजू मखोड, चौकी प्रभारी असावती, सहायक उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, नरेन्द्र सिंह हाडा, कमलेश पांडे, राजेश सिंह सेंगर, प्रकाश भास्कर, अजय, दिनेश गुर्जर, जितेन्द्र तथा सैनिक प्रकाश की भूमिका रही।