Narendra Saluja Passed Away : BJP के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन!

817

Narendra Saluja Passed Away : BJP के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन!

 

Indore : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से दुखद मृत्यु हो गई। बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वे सीहोर से लौटे थे, घर पहुंचते ही उन्हें चक्कर आया। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले सलूजा कांग्रेस में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार रह चुके थे।

बताया गया कि वे जब सीहोर में थे, तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ तो उन्होंने एसिडिटी की गोली खाई और इंदौर के लिए निकल गए। उनके साथ के लोगों के मुताबिक उन्हें रास्ते में भी ठीक नहीं लग रहा था उन्हें अस्पताल में दिखाने का कहा तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि पहले घर चलेंगे। घर पहुंचने के बाद उन्हें चक्कर आया और भी गिर गए उसके बाद उन्हें अस्पताल ले ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।