Nari Samman Yojana : कांग्रेस MLA ने ‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म भरवाना शुरू किया

कांग्रेस ने सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की!

475

Nari Samman Yojana : कांग्रेस MLA ने ‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म भरवाना शुरू किया

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आज नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र भरने का अपने क्षेत्र में कार्य शुरू किया। इस आयोजन में महिलाओं की जोरदार भीड़ उमड़ी। इससे पहले संजय शुक्ला ने भगवान श्री गणेश का पूजन किया।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे प्रदेश की महिलाओं के लिए ‘नारी सम्मान योजना’ की घोषणा की गई है। इस योजना का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक में आज विधायक संजय शुक्ला के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने जाने से पहले विधायक ने मरीमाता चौराहा पर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर पहुंचकर गणेश जी की पूजा की।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 19.07.53

बाद में वे वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद विनीतिका दीपू यादव के कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इन महिलाओं की उपस्थिति में विधायक ने इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में भाग लेने के लिए आई महिलाओं के द्वारा हाथों-हाथ अपने आवेदन पत्र भी भरे गए।

इस अवसर पर वार्ड 10 की पार्षद विनितिका दीपू यादव, दीपू यादव, रफीक खान, अनवर दस्तक, शंकर नैनावा, प्रवेश यादव, प्रमोद द्विवेदी, सुनील गोधा, सौरभ मिश्रा, सर्वेश तिवारी, अनूप शुक्ला, अड्डू भाई, अमजद भाई, मनजीत टुटेजा, सुनील परिहार, योगेंद्र मौर्य, गंभीर सुराणा, राजेश मेवाड़ा, सौरभ मिश्रा उपस्थित थे।