नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, व्यवस्था बेखबर!

1068

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- लगातार हुई बारिश और सरदार सरोवर बाँध के गेट बन्द कर देने व कल रात को ओंकारेश्वर के गेट खोलने के बाद नर्मदा का जलस्तर काफी बड़ गया है और नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गई है वही हम बता दे कि 123,800 मीटर खतरे का निशान है और अभी नर्मदा का जलस्तर 123.900 मीटर तक पंहुच गया है वही इस बार नर्मदा नदी के कछार में भी हुई अच्छी बारिश के कारण जलस्तर बड़ गया है।

IMG 20220724 103140

वही हम पुलिस व्यवस्था की बात करे तो पहले नर्मदा नदी खतरे के निशान से नीचे थी तो पुलिस प्रशासन ने लोगों की आवाजाही बन्द करवा दी थी मगर अब नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है फिर भी लोगों की कोई सुरक्षा व्यवस्था नही है वही लोग भी बड़ी संख्या में नर्मदा नदी पहुँच रहे व आवाजाही पूरी तरह चालू है कोई रोकने टोकने वाला नही है वही औपचारिकता के तौर पर पुलिस ने 2 होमगार्ड और एसएफ के जवान तैनात तो कर दिए है मगर ये जवान भी लोगों की आवाजाही नही रोक पा रहे हैं