नर्मदापुरम बनी पवित्र नगरी, डेढ़ किलोमीटर सीमा में नहीं होगी कोई शराब दुकान : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान
*नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव*
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रपट*
नर्मदापुरम। आज मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस के अवसर पर सेठानी घाट नर्मदापुरम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले में 191 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नर्मदापुरम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा तथा नर्मदा में प्रवाहित होने दूषित जल को रोकने के लिए 15 करोड रुपए की लागत से नालों का निर्माण कराने की घोषणा की। डॉ यादव ने कहा कि नर्मदापुरम पवित्र नगरी है, इस नगर की डेढ़ किलोमीटर की सीमा में कोई भी शराब दुकान अब नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
डॉ मोहन यादव ने नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। मां नर्मदा अपने उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर खंबात की खाड़ी तक अपने आंचल के क्षेत्र को पल्लवित और पोषित करती है। डॉ यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति में नदियों का विशेष स्थान है। इन नदियों में मां नर्मदा का सबसे ज्यादा महत्व है। मां नर्मदा अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा में स्नान करने से व्यक्ति पवित्र हो जाता है, उसी तरह मां नर्मदा का महत्व जीवनदायिनी नदी के रूप में होता है। मां नर्मदा सुखदायिनी , प्राणदायिनी के साथ हमारे जीवन को मोक्ष प्रदान करने वाली है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदापुरमवासी सबसे ज्यादा भाग्यशाली हैं कि मां नर्मदा के पास आपको अपना जीवन जीने का मौका मिला हैं। मां के दर्शन मात्र से जीवन सफल हो जाता है। उसके आंचल में रहने वाले व्यक्ति परम सौभाग्यशाली हैं। सनातन संस्कृति से हमारी प्रत्येक गतिविधि उत्साह के साथ होती है। परमात्मा की कृपा से सभी अपना जीवन मानवता की सेवा में लगाएं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति में हर दिन उत्सव का दिन है। हमारे इन उत्सवों में अध्यात्म का भी महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे ऋषि मुनियों ने हमें मानव सेवा का उपदेश दिया है और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही जीवन को सार्थक किया जा सकता है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ क्षेत्रीय विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का नर्मदापुरम आगमन पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में नर्मदापुरम में विकास कार्यों की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। आयुष महाविद्यालय, सीएम राइज स्कूल सहित अन्य अनेक महत्वपूर्ण कार्यों की सौगात जिले को मिली हैं। इस दौरान उन्हें क्षेत्र के विकास के संबंध में कुछ मांगे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी,जो मुख्यमंत्री ने स्वीकृत करने की घोषणा भी कर दी।
इस अवसर पर जिले के विधायक गण प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती माया नारोलिया, दर्शन सिंह चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, महेंद्र यादव, नपा के पार्षदगण, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा , कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह , जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, व अन्य अतिथि मौजूद रहे। स्वागत भाषण नर्मदापुरम नपा अध्यक्ष नीतू यादव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैसवाल और आरती शर्मा ने किया।
*विधि विधान से हुई पूजन अर्चन*
जल मंच पर पं. सोमेश परसाई, पं. गोपाल प्रसाद खड्डर व अन्य आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां नर्मदा की पूजन अर्चन व अभिषेक कराया गया। नर्मदा तट पर मां नर्मदा की महाआारती की गई। वीणा पाणिनी संस्थान द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
*नर्मदा तट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छाई छटा*
नर्मदा जयंती महोत्सव व नर्मदापुरम के गौरव दिवस के अवसर पर आज लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके तहत सेठानी घाट पर भक्ति गायन के अंतर्गत आकृति मेहरा एवं टीम ने रोचक प्रस्तुति दी। जलमंच के समारोह के बाद रात्रि में लोक कलाकार मथुरा प्रसाद एवं टीम द्वारा बुंदेली लोक गायन की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। उसके बाद प्रसिद्ध कलाकार हरीश शर्मा एवं टीम द्वारा नर्मदा केंद्रित नाटिका प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
*मां नर्मदा के जन्मोत्सव व नर्मदापुरम के गौरव दिवस की प्रमुख झलकियां-*
–प्रशासन ने की थीं व्यापक तैयारियां-
जिला प्रशासन के द्वारा नर्मदा जयंती और गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर व्यापक तैयारियां की गई थीं। जिसमें जगह जगह बेरीकेटस, लगाए गए। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया।
प्रमुख स्थानों और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया, घरों में मनी दीपावली।
प्रमुख पर्व के अवसर पर शहर में पिछले कुछ दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी घाटों पर, कई चौराहों व स्थानों पर विशेष सौंदर्यीकरण किया गया। लाईटिंग की गई। लोगों ने दीपावली की तरह दीपक जलाकर गौरव दिवस उल्लास से मनाया गया।
सी एम ने दो टूक कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग कानून की परिधि के अनुसार ही करना होगा। पवित्र नगर में मांस की खुले में बिक्री भी नहीं होने दी जाएगी।
-510 पुलिस और होमगार्ड जवान रहे तैनात।
मुख्यमंत्री ने जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल का विशेष रूप से तालियां बजाकर स्वागत करने का अनुरोध सबसे किया। जिसे हाल ही में उनके प्रयासों से जिला पंचायत अध्यक्ष के भाजपा ज्वाइन करने से जोड़कर देखा गया।
शहर तथा आसपास के कई घाटों पर नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर पुलिस फोर्स लगाया गया था । करीब 510 पुलिस जवान सहित होमगार्ड के जवानों ने व्यवस्था संभाली। शहर के हर चौराहे तथा प्रमुख मार्ग पर पुलिस को तैनात किया गया। प्रत्येक घाट पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात रहें।
*जल मार्ग से मुख्यमंत्री पहुंचे जल मंच पर*
शाम के समय सर्किट हाउस घाट से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जलपरी से जल मंच की ओर पहुंचे। इस दौरान विशेष सुरक्षा बल तैनात रहा। मुख्यमंत्री के जल मंच पर पहुंचते ही हर हर नर्मदे हर का जयघोष गुंजायमान हुआ।
*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 191 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन*
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में जिले के 191 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जिसमें 111.927 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 79.422 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रमुख रुप से पिपरिया अंतर्गत ग्राम सुरेलाकला में टी 1 हथवास पिपरिया से जमारा ब्रिज एक्रॉस मछवासा नदी हथवास लागत 4 करोड़ 48 लाख, ग्राम जमारा में टी 1 हथबास पिपरिया से जमारा ब्रिज एक्रॉस कोरनी नदी जमारा लागत 5 करोड़ 35 लाख, सिवनीमालवा अंतर्गत शिवपुर मार्ग में खंडवा इटारसी सेक्शन के लेबल क्रॉसिंग क्रमांक 218 पर ओव्हर ब्रिाज का निर्माण जिसकी लागत 36 करोड़ 407 लाख रूपए, सुखतवा में सीएमराईज स्कूल भवन निर्माण लागत 33 करोड़ 39 लाख, ग्राम रानीपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 2 करोड़ 85 लाख, सोहागपुर अंतर्गत सोहागपुर में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासखंड सोहागपुर, जिला नर्मदापुरम का 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन कार्य लागत 11 करोड़ 35 लाख, ग्राम भटगांव में शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 9 करोड़ 38 लाख, ग्राम पालादेवरी में बायपास मार्ग निर्माण लंबाई 110 किलोमीटर जिसकी लागत 1 करोड़ 98 लाख, ग्राम बोरना मिठ्ठा में बायपास मार्ग निर्माण लंबाई 1.10 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 9 लाख एवं विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम अंतर्गत नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में एसडीएमएफ योजनांतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो में नाला निर्माण के लिए लागत 4 करोड़ 65 लाख रूपए के कार्यों का इस प्रकार कुल 111.927 करोड रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।
साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलवाड़ा में कुम्हाबड़ रोड 8.60 किलोमीटर जिसकी लागत 3 करोड़ 24 लाख, सोहागपुर अंतर्गत ग्राम अजेरा में माछा रोड से अजेरा तक रोड निर्माण लंबाई 8.50 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 88 लाख, ग्राम टेकापार में नयागांव से टेकापार रोड निर्माण लंबाई 12.50 किलोमीटर लागत 7 करोड़ 13 लाख, शोभापुर में भटगांव मार्ग निर्माण लंबाई 13.58 किलोमीटर लागत 18 करोड़ 7 लाख, फुरतला में माखननगर सिरवाड़ फुरतला मार्ग निर्माण लंबाई 16.75 किलोमीटर लागत 27 करोड़ 6 लाख, किशनपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत ग्राम किशनपुर कार्य लागत 47 लाख, ग्राम अजेरा में जल जीवन मिशन कार्य लागत 54 लाख के कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। इसी तरह से माखननगर अंतर्गत ग्राम बीकोर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 90 लाख, ग्राम बीकोरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 19 लाख रूपए, ग्राम गुलौन में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 18 लाख, ग्राम मेधली में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 23 लाख, ग्राम पनवासा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 16 लाख, डोलरिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 24 लाख, ग्राम खूटिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 14 लाख, ग्राम मूड़ापार में जल जीवन मिशन अंतर्गत लागत 21 लाख, ग्राम खारदा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 76 लाख के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह से मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम सिलवानी के उपस्वास्थ्य केन्द्र लागत 49 लाख, ग्राम सुखतवा में 50 सीटर आदिवासी सीनियर बालकछात्रावास लागत 4 लाख 35 हजार रूपए, पिपरिया अंतर्गत ब्लॉक बनखेड़ी के ग्राम पौड़ी में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण लागत 49 लाख, पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यूनिट निर्माण लागत 50 लाख रूपए एवं नर्मदापुरम अंतर्गत नगरपालिका नर्मदापुरम में अमृत योजनांतर्गत स्ट्रार्म वाटर ड्रेन निर्माण कार्य बैंक कॉलोनी में 850 मीटर, संजय नगर नाला 1450 मीटर, भीलपुरा नाला 2600 मीटर लागत 9 करोड़ 21 लाख एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत प्रायवेट बस स्टेंड एवं स्टेशन तक सड़क का पुर्ननिर्माण सीमेंटीकरण एवं ड्रेनेज सहित लागत 98 लाख के कार्य का इस प्रकार कुल 79.422 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया।