Maharani-2 और Ghar Wapsi फिल्मों से मिली नर्मदापुरम को फिल्म टूरिज्म में नई पहचान

महारानी- 2 और घर वापसी फिल्मों से मिली नर्मदापुरम को फिल्म टूरिज्म में नई पहचान

Maharani- 2 और Ghar Wapsi फिल्मों से मिली नर्मदापुरम को फिल्म टूरिज्म में नई पहचान

नर्मदापुुरम। मध्यप्रदेश में नर्मदा किनारे स्थित नर्मदापुरम को महारानी- 2 और घर वापसी से फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहचान मिली है।

प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट ,वन प्रोडक्ट के तहत नर्मदापुरम जिले को पर्यटन संवर्धन का लक्ष्य दिया। मोस्ट डिफिकल्ट मैराथन, साइकलिंग, ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर टूरिज्म के साथ अब फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में भी नर्मदापुरम जिला अग्रसर है। जिले में एक जनवरी को देश के ख्यात फिल्ममेकर जो जॉली एलएलबी ,जॉली एलएलबी 2 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी अर्जित कर चुके है। फिल्मेकर सुभाष कपूर ने अपनी टीम के साथ 2021 की सर्वाधिक चर्चित और लोकप्रिय वेवसीरीज महारानी के दूसरे संस्करण की शूटिंग की शुरुआत नर्मदापुरम के पावन सेठानी घाट से की।

सुभाष कपूर की हुमा स्टारर महारानी पार्ट 2 की शूटिंग लगभग एक माह से ज्यादा समय तक नर्मदापुरम में चली। नर्मदापुरम यूं तो अपनी धार्मिक पहचान के लिए विश्व पर्यटन मानचित्र पर अंकित है पर फिल्म टूरिज्म की ये नई पहल जिला प्रशासन में प्रयासों का ही नतीजा है कि पहली बार जिले में इतने लंबे समय के लिए इतनी बड़ी यूनिट आई थी। यूनिट को सभी सुविधाओ के साथ फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल भी उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही जनवरी मासान्त तक ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए एक और निर्माता जिनकी मराठी फिल्म चुंबक को नेशनल अवार्ड मिला। नरेन कुमार ने भी अपनी वेब सीरिज “निर्मल पाठक की घर वापसी” की शूटिंग जिले के ग्रामीण अंचल में की। जिले में फिल्म टूरिज्म में शहरी और ग्रामीण अंचल की दर्जनों लोकेशन पर शूट हुई।

महारानी- 2 और घर वापसी फिल्मों से मिली नर्मदापुरम को फिल्म टूरिज्म में नई पहचान

जिले की ख्यात लोकेशन सेठानी घाट,मढ़ई,पचमढ़ी आदि से हटकर नई नई लोकेशन फिल्म मानचित्र पर आए ।खासकर जिले के ग्रामीण अंचल में भी टूरिज्म संवर्धन के लिए फिल्म टूरिज्म एक बेहतर विकल्प हो सकता है और इसी सोच का परिणाम है कि कायरा कुमार प्रोडक्शन द्वारा ग्रामीण अंचल में निर्मल पाठक की घर वापसी की शूटिंग हुई ।

पर्यटन संवर्धन की दिशा में जिला प्रशासन के प्रयास से पूरे जनवरी और फरवरी माह में जिले में महारानी 2 और निर्मल पाठक की घर वापसी की शूटिंग हुई ।जिससे जिले में लगभग 7 करोड़ रुपए निर्माताओं द्वारा खर्च किए गए जिससे जिले के व्यापार को राजस्व मिला। सिर्फ सरकारी लक्ष्य की बात नहीं आमजन को इससे होने वाले फायदे को देखे तो सब खुश नजर आ रहे है जिले में एक नई शुरुआत हुई है लोग इसका आनंद ले रहे है। हजारों लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच और अवसर मिला है। महारानी वेव सीरीज में जिन स्थानीय क्लाकारों को अभिनय का अवसर उनके किरदार के साथ ऑन स्क्रीन पहचान भी मिली।

महारानी 2 में नर्मदापुरम के सेठानी घाट,पर्यटन घाट, हर्बल पार्क घाट एवम्,हर्बल पार्क, हरदा बायपास रोड ,शासकीय एसएनजी स्कूल, कलेक्ट्रेड कार्यालय परिसर, शासकीय जुमेराती कन्या शाला ,सतरास्ता ,बालागंज मोहल्ले की गलियां, इंदिरा चौक एवं बाजार क्षेत्र , सराफा बाजार,सर्किट हाउस,नर्मदा ब्रिज, पुलिस परेड ग्राउंड,हर्बल घाट, जनपद कार्यालय, वन मंडलाधिकारी कार्यालय,मीना हाउस हासलपुर, डोंगरवाड़ा गांव का मुख्य चौराहा,नर्मदा सिटी मॉल,झंडा चौक,बजरिया मोहल्ला ,शासकीय एक्सीलेंस स्कूल ,पुराना किला , राधाकृष्ण बेयर हॉउस रैसलपुर इटारसी,तवाडेम रोड,इटारसी,शर्मा फार्म हाउस कुलामडी,रेस्ट हाउस नर्मदापुरम,जिला पंचायत कार्यालय परिसर,गोठी धर्मशाला,इटारसी रेलवे स्टेशन इटारसी आदि लोकेशन को फिल्माया गया है।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826