नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति भोपाल का वार्षिकोत्सव संपन्न

285

नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति भोपाल का वार्षिकोत्सव संपन्न

भोपाल: नार्मदीय युवा शक्ति सेवा समिति भोपाल का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सुरेश शांडिल्य ,पूर्व मंत्री पी सी शर्मा , विधायक भगवान दास सबनानी एवं पार्षद गण एवं समाज के विभिन्न स्थानों से पधारे युवा हरदा खंडवा मंडलेश्वर इंदौर टिमरनी आदि से युवा वाहिनी के सदस्य और भोपाल के नार्मदीय समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

श्री सुरेश शांडिल्य गुरुजी ने अपने उद्बोधन में नार्मदीय युवा सेवा समिति संगठन के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि आगामी २६ जनवरी २०२६ को नर्मदा घाटों की सफाई का आयोजन नेमावर से किया जावेगा। यह भी बताया कि ये एक पूर्णतः सेवा संगठन है जो कि मां नर्मदा की सेवा और उसकी सफाई करने का मुख्य उद्देश्य है। किसी राजनीतिक संगठन से कोई लेना देना नहीं है।

WhatsApp Image 2026 01 05 at 20.09.33 1

नार्मदीय युवा सेवा समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम गूंज के अवसर पर विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।मुख्य अतिथि गुरुवर शांडिल्य जी द्वारा दो विशिष्ट सम्मान भी दिए गए जिसमें मुख्य “सेवा समर्पण पुरस्कार” भी दिए गए। २०२५ के लिए युवा वर्ग में श्रीमती कृतिका काशिव और भोपाल नर्मदिय समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील बिल्लौरे को प्रदान किया गया।

वार्षिक समारोह गूंज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के फैंसी ड्रेस ,युवा समिति के सदस्यों द्वारा कृष्ण लीला आधारित नाटिकाए एवं संस्कारों संस्कृति आधारित संदेश देती हास्य से भरी नाटिकाएं भी थी। सभी युवा साथियों का योगदान अभूतपूर्व रहा। गूंज कार्यक्रम का मंच संचालन श्री वासु चौरे ने किया।