नरोत्तम मिश्रा-अजय सिंह की मुलाकात ने गर्माई राजनीति

अजय सिंह की क्षमताओं का उपयोग नहीं कर रही कांग्रेस- नरोत्तम, क्यों ऐसा कहां वे ही जाने- अजय सिंह

1046

भोपाल;
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के सीनियर लीडर एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मुलाकात से राजनीति गर्मा गई है। दोनों की मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अजय सिंह राजनीतिक क्षमताओं और उनके प्रभाव का कांग्रेस उपयोग नहीं कर रही है। दोनों नेताओं के बीच कल करीब 40 मिनट की मुलाकात भोपाल में हुई। यह मुलाकात नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर हुई थी।
इस मुलाकात के अगले दिन आज नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से अजय सिंह को प्रतिभावान बताते हुए कहा कि अजय सिंह की सियासत और उनकी राजनीतिक विरासत का कांग्रेस सही उपयोग नहीं कर रही है। वे मेरे मित्र हैं, मैं उनके यहां जाता रहा हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मुझसे चर्चा करने के लिए आए थे।

वहीं अजय सिंह ने बताया कि नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा क्यों कहा वे ही जाने, इसलिए इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। अजय सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर मिश्रा से मुलाकात करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि वे जब भी भाजपा के किसी नेता से मिलते हैं तो उनकी मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जाते हैं, जबकि उन मुलाकातों में ऐसा कुछ नहीं होता है।