नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की एक माह में तीसरी मुलाकात, सियासी गलियारों में भारी हलचल

836

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह की आज फिर से मुलाकात हुई। पिछले एक महीने में इन दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है। इसे राजनीति दृष्टि से बहुत ही अहम माना जा रहा है।

अजय सिंह आज सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित बंगले पर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक एकांत में बातचीत होती रही। इससे पहले भी एक बार अजय सिंह ने मिश्रा के घर पर पहुंच कर मुलाकात की थी। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा भी अजय सिंह के घर पर पहुंचे थे।

इन दोनों की लगातार तीसरी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में भारी हलचल मची हुई है। हर कोई यह कयास लगा रहा है कि इन दोनों की बार बार मुलाकात क्यों हो रही है और इसके मायने क्या है?