Narottam Mishra : टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग मंदिर जाने लगे, यही तो हैं अच्छे दिन

राजनीति में बदलाव आ रहा, अब इन लोगों को ये सब करना ही पड़ेगा

527

Bhopal : प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नियमित प्रेस ब्रीफ़िंग में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि देश की राजनीति की धारा में बदलाव आ गया है। इससे अच्छे दिन और क्या चाहिए। जब राहुल गांधी कश्मीर में जाकर कश्मीरी पंडित बन रहे हैं, ममता बनर्जी भगवान सिद्धि विनायक की पूजा कर रही हैं, अरविंद केजरीवाल राम जन्मभूमि की यात्रा करा रहे हैं, कमलनाथ जी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे हैं। ये सब टुकड़े-टुकड़े गैंग के ही लोग हैं, जिनमें बदलाव आ रहा है। अब इन लोगों को ये सब करना ही पड़ेगा।

 

महान भारत को बदनाम भारत ये UPA के लोग ही बनाते हैं। राष्ट्रगान पर सवाल भी यही लोग उठाते हैं, सेना पर सवाल भी यही लोग उठाते हैं, वैक्सीन पर भी यही लोग सवाल उठाते हैं। जहाँ भी देश का मान बढ़ेगा, यही लोग वहाँ अपमान करेंगे। ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का ही अपमान नहीं किया, उन्होंने देश का भी अपमान किया है, पश्चिम बंगाल का भी अपमान किया है और रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान का अपमान किया।

गृह मंत्री ने कोरोना पर सुरक्षा और सख्ती की बात करते हुए कहा कि आने वाले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश की पुलिस ‘नो मास्क-नो मूवमेंट’ अभियान चलाकर लोगों को लोगों से मास्क लगाने का आग्रह करेगी और मास्क लगाने के लिए समझाइश देगी। इस ब्रीफ़िंग के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश पुलिस के अभियान ‘नो मास्क-नो मूवमेंट’ का शुभारंभ भोपाल में नागरिकों को मास्क पहनाकर किया। उन्होंने नागरिकों को गुलाब के फूल भेंटकर अपने स्वयं और परिवार के बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की।