Narsinghpur News: असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड

642

भोपाल: आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद् नरसिंहपुर के सहायक यंत्री श्री अभिषेक शिवहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री शिवहरे को शासकीय कार्य समय-सीमा में नहीं करने तथा बिना सक्षम स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में श्री शिवहरे का मुख्यालय सम्भागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय जबलपुर रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।