Nasal Corona Vaccine : कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी, अब इंजेक्शन नहीं लगेगा! 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में इस बात की जानकारी दी!

1369

Nasal Corona Vaccine : कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी, अब इंजेक्शन नहीं लगेगा! 

New Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को सदन में बताया कि विशेषज्ञ समिति ने कोरोना वायरस के लिए नाक से दिए जाने वाले नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी। आने वाले दिनों में कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने 28 नवंबर को बताया था कि उसके नाक से लिए जा सकने वाले कोविड-19 रोधी टीके इनकोवैक (BBV 154) को केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मिल गई। अब देश में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आपातस्थिति में इसका उपयोग किया जा सकेगा। ‘इनकोवैक’ दुनिया का पहला ऐसा टीका है जिसे प्राथमिक सीरिज में और हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक दोनों के रूप में मंजूरी मिली है।

कंपनी ने कहा गया है कि तीन चरणों के क्लीनिकल परीक्षणों में टीका लेने वालों का परीक्षण किया गया और सफल परिणाम आने के बाद उसे खास तौर से नाक में ड्रॉप (Drop) के जरिए डालने के लिए विकसित किया गया है। टीका निर्माता कंपनी ने बताया कि BBV 154 को विशेष तौर पर नाक के जरिए देने के लिए ही तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही नाक से टीका देने की प्रणाली को इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया जिससे यह निम्न व मध्य आय वाले देशों के लिए किफायती हो।