National Ayurveda Day:सर्किल जेल में धनवंतरी जयंती मनाई,आयुष रक्षा किट का हुआ वितरण

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष रक्षा किट प्रदान की

844

NationalAyurvedaDay:सर्किल जेल में धनवंतरी जयंती मनाई,आयुष रक्षा किट का हुआ वितरण 

*रतलाम*: “हर घर हर दिन आयुर्वेद” थीम पर जिला जेल रतलाम में धनवंतरी जयंती के अवसर पर निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर कैदियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की गई तथा नशा मुक्ति और आयुर्वेद के विषय पर जानकारी दी गई।इसके साथ ही साथ ही स्वास्थ्य संवर्धन हेतु आयुष प्रचार पुस्तिका का वितरण किया गया !

IMG 20221023 WA0039

*यह थे उपस्थित* 

इस अवसर पर सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण कुमार सिंह भदौरिया,जिला आयुष अधिकारी डॉ.बलराज सिंह चौहान,सहायक जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहें।