धर्मदासगण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा 20 अप्रैल को!

395

धर्मदासगण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा 20 अप्रैल को!

 

Ratlam : धर्मदासगण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली सभा रविवार को रतलाम में होगी। गण परिषद् की सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा तय की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र प्रांत से गण परिषद के पदाधिकारी व सदस्यगण भाग लेंगे।

 

जानकारी देते हुए धर्मदासगण परिषद के महामंत्री शैलेष पिपाड़ा ने बताया कि परिषद की पहली सभा कल 20 अप्रैल रविवार को दोपहर 1.30 बजे सैलाना रोड स्थित होटल श्रीजी पैलेस पर गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत भंसाली की मौजूदगी में होगी। इस सभा में मुख्य रूप से आगामी 29 अप्रैल को थांदला में होने जा रहें वीर परिवार के बहुमान कार्यक्रम पर चर्चा कर रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही पूज्य आचार्य भगवंत की जन्म शताब्दी के द्वितीय वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा कर बच्चों के लिए लगाए जाने वाले ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार एवं शिक्षण शिविर सहित स्वधर्मी सहयोग योजना के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे!