National Eye Donation Fortnight : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 3 नेत्रदान, बढ़ती जागरूकता!

641

National Eye Donation Fortnight : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 3 नेत्रदान, बढ़ती जागरूकता!

Ratlam : 25 अगस्त से प्रारंभ हुआ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 सितंबर तक चलेगा इस पखवाड़े के अंतर्गत अभी तक नेत्रम संस्था के सदस्यों के प्रयास से शहर में 3 नेत्रदान हुए।

 

पहला नेत्रदान प्रताप नगर निवासी अलका तुलापुरकर का हुआ। परिजनों को समाजसेवी सुशील मीनू माथुर और शिवम माथुर ने प्रेरणा दी और परिजनों द्वारा सहमति देने पर नेत्रदान हुआ। दूसरा नेत्रदान शुभम रेसिडेंसी निवासी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी से सेवानिवृत्त हुए समाजसेवी कीर्तिसिंह लालन का हुआ। परिजनों को समाजसेवी अजय भंडारी और ओमप्रकाश अग्रवाल ने प्रेरित किया। तीसरा नेत्रदान टाटानगर निवासी घनश्यामलाल त्रिपाठी का हुआ। त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी के पिता थे। हार्टफुलनेस संस्था के नीलेश शुक्ला, सुनील सोनी, पत्रकार नीलेश बाफना, संयोग गोयल की प्रेरणा से नेत्रदान करने परिजनों ने सहमति दी।

सभी नेत्रदान नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से बड़नगर गीता भवन न्यास के न्यासी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल के नेतृत्व में हुए। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अभी तक 139 नेत्रदान हुएं हैं। जनवरी महीने में 23, फरवरी महीने में 14, मार्च महीने में 26, अप्रैल महीने में 12, मई महीने में 13, जून महीने में 12, जुलाई में 26 तथा अगस्त महीने में 13 लोगों के नेत्रदान हैं!