12 जनवरी को मुलतापी में राष्ट्रीय किसान स्मृति सम्मेलन: तुषार गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

63

12 जनवरी को मुलतापी में राष्ट्रीय किसान स्मृति सम्मेलन: तुषार गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

Multapi: किसान संघर्ष समिति द्वारा 12 जनवरी 1998 के पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए 24 किसानों की स्मृति में 12 जनवरी 2026 को 28वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन एवं 337वीं किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के किसान, श्रमिक, पर्यावरण और सामाजिक आंदोलनों से जुड़ी कई राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां मुलतापी पहुंचेंगी।

● राष्ट्रीय हस्तियों की सहभागिता

-किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं हम भारत के लोग के राष्ट्रीय संयोजक तुषार गांधी, बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी जी कोलसे पाटिल, हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय, वरिष्ठ पर्यावरणविद सौम्य दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मीठीबोरवाला, जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमूल्य निधि, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत सिंह गांधी, भारतीय किसान यूनियन परिवर्तनवादी के संस्थापक चौधरी के पी सिंह, महावीर समता संदेश के संपादक हिम्मत सेठ, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सलीम खान, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डी, किसान संघर्ष समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला ताई मोराळे एवं राष्ट्रीय सचिव मायाताई चौरे मुलतापी आएंगे। डॉ सुनीलम ने बताया कि तुषार गांधी एवं जस्टिस कोलसे पाटिल 12 जनवरी की सुबह नागपुर से मुलतापी पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव पहले ही बोरदेही में किसानों की सभा को संबोधित कर मुलतापी पहुंच चुके हैं।

IMG 20260112 WA0002 scaled

● शहीद किसानों की स्मृति में मसाल जुलूस

-डॉ सुनीलम ने बताया कि शहीद किसानों की स्मृति में किसान संघर्ष समिति कार्यालय से शहीद किसान स्तंभ बस स्टैंड तक मसाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के समापन पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

● 12 जनवरी का विस्तृत कार्यक्रम

-12 जनवरी को सुबह 9 बजे ग्राम परमंडल स्थित शहीद किसान स्तंभ एवं शहीद मनोज चौरे को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। सुबह 10 बजे शहीद किसान स्तंभ बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात सुबह 11 बजे 28वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन एवं 337वीं किसान पंचायत प्रारंभ होगी। दोपहर 1 बजे तुषार गांधी, जस्टिस बी जी कोलसे पाटिल सहित अन्य अतिथियों का संबोधन होगा।

● शहीद परिजनों और छात्राओं का सम्मान

-सम्मेलन में शहीद किसानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विद्या नर्मदा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शहीद किसानों की स्मृति में 30 प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मेलन के दौरान मुलतापी घोषणा पत्र 2026 जारी किया जाएगा।

● दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का समापन

-जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के ने बताया कि 11 जनवरी की शाम को दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आराधना भार्गव, पर्यावरणविद सौम्य दत्ता, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन की बिपाशा कौल, कृषि विशेषज्ञ महेश शर्मा, किसंस के राष्ट्रीय सचिव शशिभूषण चौहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता एड शिवसिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, रीवा संभाग संयोजक एड पुष्पेंद्र सिंह, मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री, प्रदेश सचिव दिनेश कुशवाह, प्रदेश सचिव संत कुमार पटेल, मऊगंज जिला अध्यक्ष अजय पटेल सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

● स्वास्थ्य और खेती पर गंभीर चिंता

-जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमूल्य निधि ने स्वास्थ्य और खेती के संबंध पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि खेती और पर्यावरण को नहीं बचाया गया तो जनस्वास्थ्य पर गंभीर संकट खड़ा होगा। उन्होंने इंदौर में प्रदूषित पानी से 21 लोगों की मौत का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदूषण का सीधा असर आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा का निजीकरण कर रही है और 12 जिला अस्पतालों जिनमें बैतुल जिला भी शामिल है, को निजी हाथों में सौंपकर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है। इससे लोगों को महंगा इलाज मिलेगा और वे अपने स्वास्थ्य अधिकार से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने मांग की कि जिला अस्पतालों से संबंधित सभी एमओयू और पीपीपी समझौतों को निलंबित किया जाए और इन जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएं।

● कर्नाटक मॉडल का स्वागत

-अमूल्य निधि ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने बिजापुर में निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के विरोध में नागरिकों की मांग को स्वीकार कर प्रदेश में केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जिसका उन्होंने स्वागत किया।

● जलवायु परिवर्तन पर चेतावनी

-पर्यावरणविद सौम्य दत्ता ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर भारत सरकार वैश्विक मंच पर कम उत्सर्जन वाली विकास नीति की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अवैध खनन, कोयला खनन, तेल खनन और गैर जरूरी परियोजनाएं लाई जा रही हैं, जिनका दुष्प्रभाव किसानों और आम नागरिकों पर पड़ रहा है।

● परमंडल में ग्रामीण संवाद और उन्नत खेती का निरीक्षण

-डॉ सुनीलम ने बताया कि तुषार गांधी 12 जनवरी को सायं 4 बजे ग्राम परमंडल पहुंचकर शहीद किसानों एवं शहीद मनोज चौरे को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे ग्रामीणों से संवाद करेंगे और जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के द्वारा की जा रही उन्नत खेती तथा आधुनिक कृषि उपकरणों का अवलोकन करेंगे।