
National Flag Rally : आज महलवाड़ा से निकलेगी तिरंगा रैली, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच ने की जनसहभागिता की अपील!
Ratlam : देश के सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच 15 मई गुरुवार को शहर में तिरंगा रैली निकालेगा।
मंच ने शहर के सभी समाजों, संस्थाओं एवं संगठनों से रैली में अधिकाधिक संख्या में जन सहभागिता की अपील की हैं। रैली के संयोजक, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने बताया तिरंगा रैली शाम 5-30 बजे महलवाडा से आरंभ होकर पैलेस रोड़, डालू मोदी बाजार, गणेश देवरी, बजाजखाना, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल होते हुए घास बाजार पर भारत माता की आरती के साथ रैली का समापन होगा!

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रैली सह-संयोजक निर्मल कटारिया एवं विप्लव जैन ने रैली में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर देश भक्ति का परिचय देने का आह्वान किया हैं!






