BJUM के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल आज रतलाम आएंगे

617

BJUM के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल आज रतलाम आएंगे

Ratlam । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल आज रतलाम प्रवास पर आ रहें है।वे उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद रतलाम जिले का प्रवास आरम्भ करेंगे और रतलाम में महू रोड़ स्थित चौखी ढाणी पर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल में शामिल होंगे।युवा चौपाल दोपहर 12ः30 बजे आरम्भ होगी।इसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन करेंगे।जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री चहल युवा चौपाल के बाद बिलपांक में प्रसिद्ध श्री विरूपाक्ष महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।इसके बाद उनका रतलाम नगर में आगमन होगा। रतलाम में न्यू रोड़ स्थित भाजयुमो कार्यालय पर दोपहर 03ः00 बजे चहल का स्वागत किया जाएगा इसके बाद वे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

चहल बाद में रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे और सेवा बस्ती में सहभोज कर शाम 04ः30 बजे मंदसौर प्रस्थान कर जाएंगे।भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने युवा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय महामंत्री के आगमन पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर उन्हें सफल बनाने का आह्वान किया हैं।