CM शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में होगी राष्ट्रीय जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

909

CM शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में होगी राष्ट्रीय जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

रतलाम:बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित होगी।इस आयोजन के मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान रहेंगे।इस वृहद आयोजन में 21 साल के महिला पुरुष भाग लें सकेंगे। यह आयोजन 4 और 5 मार्च 2023 को होगा।यह बात बॉडी बिल्डर्स एसोशियन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रीतेश नाथ ने कहीं।

मामले की जानकारी देते हुए बॉडी बिल्डर्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी ने बताया की इस आयोजन में देश भर से खिलाडी भाग लेंगे।जिसमें अर्जुन अवार्डी,पद्म श्री विक्रम अवार्डी के साथ अंतर्राष्ट्रीय महासचिव भी शामिल होंगे।

IMG 20230208 WA0059

*सीएम को आमंत्रित करने यह जाएंगे*
सीएम को आमंत्रित करने के लिए नगर निगम में एमआईसी सदस्य भगत भदौरिया,एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा,एसोशियशन चेयरमेन प्रवीण सोनी,संरक्षक मुबारिक खान,युवा व्यवसाई गौरव अजमेरा,रोहित जायसवाल आदि रहेंगे।

यह ट्रॉफी मुख्यमंत्री के नाम से होगी बता दें कि यह आयोजन प्रदेश का यह पहला आयोजन हैं, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है,इस आयोजन में देश के पूर्वांचल राज्यों के खिलाडी भी हिस्सा ले रहे हैं।

*देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं।रीतेशनाथ,जिलाध्यक्ष बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन*