मीडियावाला.इन।
केंद्रीय खुफिया ब्यूरो ने आतंकी घुसपैठ की आशंका जताते हुए गुजरात पुलिस को सतर्क किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी भारत-पाकिस्तान सीमा में गुजरात के कच्छ के रास्ते भारत में घुस सकते हैं। इन सीमावर्ती इलाकों में समुद्री पुलिस और सीमा सुरक्षा पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
पूर्वी कच्छ की पुलिस अधीक्षक परीक्षिता राठौड़ ने कहा है कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
राठौड़ ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं कि कोई घुसपैठ न हो सके। सीमावर्ती क्षेत्रों पर समुद्री और सीमा पुलिस की अधिक टीमें तैनात की गई हैं। किसी भी संदिग्ध वाहन, नाव या व्यक्ति को देखे जाने की स्थिति में हमें सूचित करने के लिए सीमावर्ती निवासियों और मछुआरों को सतर्क कर दिया गया है।"
![]()
#Gujarat Gujarat: A terror alert has been issued by Central Intelligence Bureau to Gujarat Police about terrorist intrusion via Indo-Pak border at Kutch-Gujarat; Marine and border police deployed on these border areas.
![]()
East Kutch SP Parikshita Rathod: We've taken necessary measures to ensure no such intrusion can take place;more teams of marine&border police deployed on border areas, alerted border residents&fishermen to inform us in case of any suspicious vehicle/boat or person seen by anyone
59 people are talking about this
Dailyhunt