
Nature Conservation : जिला पत्रकार संघ के बेनर तले प्रकृति संरक्षण एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न!
झाबुआ से राजेश सोनी की रिपोर्ट
Jhabua : जिला पत्रकार संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित प्रकृति संरक्षण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए SP पदम विलोचन शुक्ल ने प्रेस और पुलिस के बीच समन्वय को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार एक ही सिक्के के 2 पहलू है। समाज में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुचारू बनाए रखने में दोनों की अहम् भूमिका होती हैं।
जिले के ग्राम करवड़ के समीप स्थित मां नागनेचा माता मंदिर परिसर में कलाजी धाम के गादीपति ठाकुर प्रताप सिंह राठौर के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों ने महती संख्या में भागीदारी की तथा अतिथियों के साथ बिल्वपत्र, नीम, आंवला, करंज आदि प्रजातियों के पौधे रौंपे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मां नागनेचा तथा कलाजी महाराज का पूजन-अर्चन किया।तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अक्षय भट्ट, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह गौड, वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी, राजेश वैध, आयोजन इकाई के घुघरी इकाई अध्यक्ष विरेन्द्र बसेर, गोपालदास वैरागी, करवड़ इकाई अध्यक्ष अंकित भंडारी, राजेश शर्मा, अरूण पाटीदार, अरूण पाटीदार, प्रिंस मांडोत, विनोद शर्मा, पवन मेलीवार, अंकित श्रीमाल, झाबुआ से मुज्जमिल खान, मयंक भावसार, थांदला अध्यक्ष मनीष अहिरवार, शाहिद खान, मेघनगर से निसार खान पठान, पेटलावद से अध्यक्ष निर्मल व्यास, जितेश विश्वकर्मा, संजय पी लौढा, मोहन पड़ियार राकेश गेहलोत, तन्मय चतुर्वेदी, धर्मेश सोनी, तरूण चौधरी, बामनिया से उत्सव सोनी, अध्यक्ष जीतू वैरागी, कल्याणपुरा से उमेश चौहान, रंभापुर से दशरथ कट्ठा, भूपेन्द्र बरमंडलिया, कुंदनपुर से राधेश्याम परिहार, खवासा अध्यक्ष मुकेश चौहान, प्रद्युमन वैरागी, भामल से सुनिल सोलंकी, रायपुरिया से राधेश्याम पाटीदार, दूधी से सुनिल गरवाल, जामली से राहुल राठौर, जितेन्द्र राठौर, बरवेट से जगदीश प्रजापति, सारंगी से अंतिम बसेर, विमल पाटीदार, करडावद से हेमंत राठौर सहित जिलेभर के विभिन्न स्थानों से आए पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्वागत भाषण करते हुए जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया हैं, बहुत कठिन परिस्थितियों में पत्रकारों को समाचार संकलित करना पडते हैं ऐसे में पुलिस का सहयोग पत्रकारों के कार्य को आसान बना देता है। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में सहायक पुलिस अधीक्षक गिरीश जेजुलकर ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का संवाद सुरक्षा के अच्छे वातावरण का निर्माण करता है। कलाजीधाम के गादीपति ठाकुर प्रताप सिंह राठौर ने भी आर्शीवचन कहें। वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी, राजेश वैध एवं पत्रकार व कवि निसार खान पठान द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस और पत्रकारों को लेकर अपनी बात रखी।

मुख्य अतिथि एसपी शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों के बीच में हृदय से अपनी बात रखना चाहता हु, वास्तव में पत्रकार और पुलिस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों के समन्वय से लोकसुरक्षा की दिशा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस अवसर पर पेटलावद थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया, करवड चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह चुंडावत भी आयोजन में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के उत्तरार्ध में जिला पत्रकार संघ की और से एसपी शुक्ल का उनके सामाजिक सरोकारों के लिए शाल-श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही कलाजीधाम के गादीपति ठाकुर प्रताप सिंह राठौर का शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला महासचिव अक्षय भट्ट ने तथा आभार घुघरी अध्यक्ष विरेन्द्र बसेर एवं करवड़ अध्यक्ष अंकित भण्डारी ने माना!





