Indore : केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत देश की स्मार्ट सिटी में शिशुओं और बच्चों की देखभाल का अनुकूल माहौल बनाने के लिए ‘नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज’ (Nature’s Neighborhood Challenge) प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। देश की 25 स्मार्ट सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में इंदौर स्मार्ट सिटी का भी चयन किया गया।
इंदौर स्मार्ट सिटी में ‘मेरे सपनों का शहर’ सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया। यह आयोजन वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (WRI) इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन (Bernard Bear Foundation) के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है। यह चैलेंज 3 साल के लिए था, जिसका लक्ष्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस-पड़ोस बनाने मैं सहयोग देना है। सार्वजनिक स्थान परिवहन और सेवाओं तथा पहुंच में अड़ोस-पड़ोस के स्तर पर वह बदलाव लाएंगे, जिससे छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को संभव बनाया जा सके।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी में शिशुओं बच्चों और उनकी देखभालकर्ता के लिए एक सुरक्षित हरित और मनोहर शहर बनाने के लिए डब्ल्यूआरआई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 25 स्मार्ट सिटी में ‘नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज’ (Nature’s Neighborhood Challenge) प्रतियोगिता में इंदौर के साथ ही बेंगलूर, हुबली, जबलपुर, ककींडा, कोच्ची, कोहिमा, रूलेखा, वडोदा, वारंगल भी देश के टॉप 10 में चयनित हुए है।
‘नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज’ (Nature’s Neighborhood Challenge) प्रतियोगिता के तहत इंदौर में केंद्रीय समूह चर्चा का आयोजन शहर के विभिन स्थानो पर किया गया। इसमें शिशुओं और बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता एवं देखभाल कर्ताओं के लिए काउंसलिंग सेशन, हर घर एक पेड़ अभियान अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लिया गया जिन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों से समस्या एवं सुझाव लिए गए उस अनुसार निगम द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास भी किए गए।