
Nature’s Precious Gift : पर्यावरण, पेड़ और संस्कृति प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, हमें उसे संजोकर रखना चाहिए बोले महापौर पटेल!
Ratlam : शहर के दो बत्ती स्थित क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन मंडल के संयुक्त तत्वाधान में दीप-मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, भगतसिंह भदोरिया, विष्णु सविता शर्मा, योगेश त्रिवेदी थे। पेंशनरों को संबोधित करते हुए महापौर पटेल ने पर्यावरण सुरक्षा पर कहा कि आज जो भी हमें पूर्वजों के द्वारा प्राप्त हैं उसे हमें संपत्ति के रूप में संजोकर रखना चाहिए, चाहे वह पेड़ ही क्यों ना हो, चाहे संस्कृति ही क्यों ना हो और आप सभी पेंशनर हैं आपका अब यही दायित्व होता हैं इसलिए इन बातों पर अमल करें।

कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सीनियर सिटीजन के मैच के प्रदर्शन मुकाबले के लिए भी घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन अध्यक्ष प्रकाश व्यास, मंडल मंत्री एस एस शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार विजय प्रकाश दुबे, देवीसिंह बिष्ट, आई एल पुरोहित, सतीश राठौर, जया शर्मा, एम ए खान राजा भैया, देवेंद्र वर्मा आदि द्वारा अतिथियों का शाल-श्रीफल पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नवांगतुक पेंशनर राधेश्याम शर्मा, शैलेंद्र सक्सेना, इंद्रपाल परदेसी, श्यामलाल बाथव आदि को पेंशनर मेडल प्रदान कर सदस्य प्रदान की गई। मंडल मंत्री शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 11 नवंबर को उज्जैन में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन रतलाम मंडल का वार्षिक अधिवेशन संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। संचालन अध्यक्ष प्रकाश व्यास एवं आभार देवेंद्र वर्मा ने माना!





