
Nav Sankalp Shivir : कांग्रेस अतीत पर विचार नहीं कर रही, भविष्य की ठोस रूपरेखा बना रही!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Mandav (Dhar) : जिले के मांडव में चल रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। इससे पहले सभी विधायकों और नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। पूरे शिविर को लेकर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि यह दो दिन किसी समापन का नहीं, बल्कि नवयुग के संकल्प का आरंभ हैं। नव संकल्प शिविर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस केवल अतीत पर विचार नहीं कर रही, बल्कि भविष्य की ठोस रूपरेखा बना रही है। कांग्रेस ने मांडव की ऐतिहासिक धरती से मध्यप्रदेश की तक़दीर बदलने का संकल्प लिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ़ निर्णायक लड़ाई। किसानों को आय का अधिकार। 27% ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करना। युवाओं को रोज़गार और स्टार्टअप्स के लिए समर्थन। दलितों-आदिवासियों और वंचित वर्गों को उनका अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता।
.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने लड़ने और जीतने का मन बनाया है। इस शिविर से विधायकों में नई ऊर्जा और स्पष्ट रणनीति उभरी है। यह कांग्रेस के वैचारिक नवचिंतन की शुरुआत है, जिसे प्रदेशभर में संवाद और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। यह संकल्प एक विचार था, जिसे ज़मीन पर उतारने की ताकत हमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निरंतर समर्थन और आशीर्वाद से मिली। सर्वश्री राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी जी का मार्गदर्शन और जीतू पटवारी जी का साथ हमारे लिए संबल बना। कांग्रेस के सभी विधायक शिविर में पूरी निष्ठा और गंभीरता से शामिल हुए। यह कोई साधारण बैठक नहीं, बल्कि नई ऊर्जा और दिशा देने वाला साझा संकल्प था।
जनहित के मुद्दों पर समूह चर्चा
कांग्रेस विधायकों को 10-10 विधायकों के 6 समूहों में बांटा गया और हर समूह ने प्रमुख जनहित मुद्दों पर गहन मंथन किया। इसके प्रमुख विषय थे जातिगत जनगणना, 27% ओबीसी आरक्षण, वन अधिकार कानून, पेसा एक्ट और जनजातीय अधिकार के अलावा संगठन सृजन अभियान और कांग्रेस का जमीनी विस्तार भी रहा। एसएनजी, एनजीओ, सहकारी संस्थाएँ और समाजसेवी नेटवर्क पर भी बातचीत हुई।
कांग्रेस की एकता से भाजपा में खलबली
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का भाजपा पर सीधा निशाना: नव संकल्प शिविर की सफलता से भाजपा में स्पष्ट घबराहट है। हमने मांडव में जनसंकल्प लिया है, भाजपा की तरह पंचमढ़ी में हनीमून नहीं मनाया। भाजपा डर रही है कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस उनके भ्रष्टाचार, विफल योजनाओं और जनविरोधी फैसलों की परतें खोलेगी और हम यह ज़रूर करेंगे। लेकिन, नव संकल्प शिविर का उद्देश्य इससे कहीं बड़ा और दीर्घकालिक है। यह शिविर एक वैचारिक और सांगठनिक तैयारी है, जो भाजपा की जड़ें प्रदेश में हिला देने की क्षमता रखता है।
कांग्रेस का रणनीतिक दस्तावेज़ तैयार
नव संकल्प शिविर के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक आंतरिक और रणनीतिक दस्तावेज़ तैयार किया है, जो आने वाले समय में पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और सांगठनिक विस्तार का आधार बनेगा।
भाजपा के राज की खामियां
प्रदेश में भाजपा सरकार के कमीशन और घोटाले रोज सामने आ रहे हैं। आज किसान परेशान है, उन्हें खाद नहीं मिल रहा, युवा बेरोजगारी से परेशान है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, मंहगाई बढ़ती जा रही है एससी-एसटी पर रोजाना अत्याचार हो रहे हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवाद स्थापित करने की रणनीति पर आगे बढ़ेगी। किसान, मजदूर, युवा, महिला दलित और आदिवासी सहित हर शोषित और वंचित की हक और अधिकार की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।

कई नेताओं ने संबोधित किया
इसके पहले शिविर के दौरान आज दूसरे विधायकों और पदाधिकारियों को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत जी और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सम्बोधित किया। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीति को हमें धार देना होगा। जो दिखता है वह बिकता है इसलिए काम भी करिए और दिखाइए भी। उन्होंने सोशल मीडिया के सभी स्तर के प्लेटफार्म के बारे में समझाया और बताया कि सभी प्लेटफार्म का किस स्थिति में किस तरह से उपयोग करना चाहिए।

राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल ही नहीं विचारधारा वाली संस्था है। भाजपा संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस सिर्फ वह पार्टी है जिसमें स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी। उसने एक अनमोल संविधान देश को दिया है। कांग्रेस ने संवैधानिक अधिकार देकर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा है।
हरीश चौधरी ने कहा कि इस नव संकल्प शिविर में हमने जो प्रण किए, समूह चर्चा हुई है वह हमारे कार्यकर्ताओं और गांव-गांव तक कैसे पहुंचे इसे लेकर हमें काम करना है। विधानसभा में मुद्दों को उठाकर कांग्रेस का राजनीतिक संदेश हमें जन-जन तक पहुंचना है। भाजपा हमेशा मुद्दों पर बहस करने से बचती है और साजिश के तहत खत्म कर देती है ऐसा नहीं होना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम सबको एकजुट रहकर एक दूसरे का सम्मान बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी एसटी एससी और सामान्य वर्ग सभी का पूरा ख्याल रखती है और हमारे नेता राहुल गांधी सभी के अधिकारों की बात करते हैं। कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है।




