नवीन ने कुश्ती में दिलाया छठा गोल्ड

638

नवीन ने कुश्ती में दिलाया छठा गोल्ड

बर्मिंघम:भारतीय पहलवान नवीन ने मेंस फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में सबसे पहले नाइजीरिया के पहलवान इमैनुएल जॉन को हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर के पहलवान होंग लू को क्वार्टरफाइल में 10-0 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड के पहलवान चार्ली बॉलिंग से हुई। इंग्लिश रेसलर को उन्होंने 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब उनका सिल्वर मेडल पक्का हो चुका था। भारतीय पहलवान ने फाइनल में पाकिस्तानी पहलवान ताहिर को 9-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीत लिया। ये भारत को मिला 12वां स्वर्ण पदक था।